शक्ति व संस्कृति संरक्षण की धुरी है नारी

पांडेयपुर स्थित जनशिक्षण संस्थान पर रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम के बीच जननी शक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनपद स्तर पर महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए आजीविका प्रकोष्ठ का शुभारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 12:12 AM (IST)
शक्ति व संस्कृति संरक्षण की धुरी है नारी
शक्ति व संस्कृति संरक्षण की धुरी है नारी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पांडेयपुर स्थित जनशिक्षण संस्थान पर रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम के बीच जननी शक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनपद स्तर पर महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए आजीविका प्रकोष्ठ का शुभारंभ किया गया। इसके तहत महिला एवं पुरूषों को रोजगार अथवा स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने नारी को शक्ति व संस्कृति संरक्षण की धुरी बताया। कहा कि महिलाएं पूरे विश्व में शांति एवं विकास करने की क्षमता रखती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं भारतीय संस्कृति संवर्धन परिषद भारत सरकार की सदस्य व बनारस हिदू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुमन जैन ने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बिदु को प्रथम, विनीता द्वितीय, प्रिया तृतीय व कंचन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। रंगोली में तान्या प्रथम, सिमरन द्वितीय, ज्योति गुप्ता तृतीय, संजना को सांत्वना व ब्राइडल मेकअप में जूही प्रथम, शना द्वितीय, अल्पना तृतीय रेनू को सांत्वना एवं भारतीय परिधान फैशन शो में ज्योति वर्मा प्रथम, साबिया द्वितीय व काजल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा नृत्य में सलोनी प्रथम, बेबी द्वितीय, जमुना तृतीय व खुश्बू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। साथ ही कौशलाचार्य सम्मान योजनांतर्गत तीन सर्वश्रेष्ठ अनुदेशकों मिथिलेश देवी, अंजू गुप्ता व रेनू मौर्या को प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। संस्थान निदेशक अखिलेश शुक्ल ने सभी का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी