धार्मिक आयोजनों से धर्म के प्रति आएगी जागरूकता

श्री प्रभात भजन बोल बम सेवा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित विभिन्न आयोजनों के क्रम में शनिवार की देर रात रामलीला मैदान पर शिव संध्या कार्यक्रम के भक्ति रस से सराबोर नृत्य नाटिकाओं का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 11:02 PM (IST)
धार्मिक आयोजनों से धर्म  के प्रति आएगी जागरूकता
धार्मिक आयोजनों से धर्म के प्रति आएगी जागरूकता

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : श्री प्रभात भजन बोल बम सेवा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित विभिन्न आयोजनों के क्रम में शनिवार की देर रात रामलीला मैदान पर शिव संध्या कार्यक्रम के भक्ति रस से सराबोर नृत्य नाटिकाओं का मंचन किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए भक्ति नृत्यों व गीतों पर देर रात तक हजारों की संख्या में महिला-पुरुष भोले भक्त झूमते रहे। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ चुनार विधायक अनुराग सिंह ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से ही आने वाली पीढ़ी अपने धर्म के बारे में जानेगी, समझेगी और जागृत होगी।

शिव संध्या का शुभारंभ श्री श्री महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका समिति वाराणसी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत, घर में पधारो गजानन जी.. भजन पर गणेश वंदना से हुआ। नटखट बंशी वाले गोकुल के राजा.. भजन पर कृष्ण वंदना की मनोहारी प्रस्तुति कर कलाकारों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। नगर की युवा नृत्यांगना नैंसी केशरी द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य देखकर हर कोई वाह वाह कर उठा। इसके बाद इन आंखो में है सूरत तेरी.., बलम केशरिया.., मोरा रूप रंग मोरा अंग अंग.., कान्हा बरसाने में आ जइयो.., मैं बरसाने की छोरी, काली तांडव, बासुरिया अब यही पुकार.., कालिया नाग दमन, होली खेले मशाने में, मोरे पिया समेत एक से बढ़ कर एक तीस भजनों पर नृत्य नाटिकाएं और होली नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष महेंद्र साहू ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा को अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, नंदलाल केशरी, आलोक सिंह, विजय बहादुर सिंह, अखिलेश मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, रामजी साहू, कौशलेश गुप्ता, मुरलीधर चौरसिया, लवकुश गुप्ता आदि थे।

chat bot
आपका साथी