विश्वकर्मा समाज की तरक्की को प्रयासरत : अनुप्रिया

विश्वकर्मा समाज के संरक्षक ¨वद्रा प्रसाद विश्वकर्मा, अध्यक्ष रामचंद्र विश्वकर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, मीना विश्वकर्मा व राधा विश्वकर्मा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:39 PM (IST)
विश्वकर्मा समाज की तरक्की को प्रयासरत : अनुप्रिया
विश्वकर्मा समाज की तरक्की को प्रयासरत : अनुप्रिया

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले में विभिन्न जगहों पर स्थापित विश्वकर्मा मंदिर एवं सरकारी कार्यालय एवं वर्कशापों में सोमवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। गणेशगंज में विश्वकर्मा मंदिर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पूजन अर्चन किया।

विश्वकर्मा समाज के संरक्षक ¨वद्रा प्रसाद विश्वकर्मा, अध्यक्ष रामचंद्र विश्वकर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, मीना विश्वकर्मा व राधा विश्वकर्मा ने केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर विश्वकर्मा समाज की ओर से उनका स्वागत किया। पूजन व हवन के बाद केंद्रीय मंत्री ने विश्वकर्मा भगवान की आरती की। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा कलात्मक रचनाओं, कारीगरी एवं वास्तु शिल्पी के देव हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज की तरक्की के लिए मैं सदैव प्रयत्नशील हूं। इस अवसर पर गुरु प्रसाद विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, ब्रह्मानंद विश्वकर्मा, डा. अशोक शर्मा, शंभूनाथ विश्वकर्मा, विजय लक्ष्मी विश्वकर्मा आदि थे।

लोक निर्माण विभाग, रोडवेज, रेलवे के वर्कशाप, ¨सचाई विभाग की कार्यशाला, नगर पालिका सहित सभी कार्यालयों के वर्कशाप में पूजन अर्चन के बाद उत्सव का आयोजन किया गया। काफी धूमधाम रही।

chat bot
आपका साथी