आरपीएसएफ, आरपीएफ व जीआरपी की सुरक्षा घेरे में रहेगा ¨वध्याचल स्टेशन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शारदीय नवरात्र मेले के दौरान ¨वध्याचल रेलवे स्टेशन पर इस बार तगड़ी सुरक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Oct 2018 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 08 Oct 2018 06:28 PM (IST)
आरपीएसएफ, आरपीएफ व जीआरपी की सुरक्षा घेरे में रहेगा ¨वध्याचल स्टेशन
आरपीएसएफ, आरपीएफ व जीआरपी की सुरक्षा घेरे में रहेगा ¨वध्याचल स्टेशन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शारदीय नवरात्र मेले के दौरान ¨वध्याचल रेलवे स्टेशन पर इस बार तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस दौरान रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) व आरपीएफ के जवानों के अलावा आरपीएफ के मेला सहायक सुरक्षा आयुक्त, दो इंस्पेक्टर, आठ एसआइ तथा दो डाग स्क्वायड टीम मौजूद रहेगी। वही जीआरपी एसपी द्वारा एक प्लाटून पीएसी, दस उपनिरीक्षक, पचास आरक्षी, पांच महिला आरक्षी स्टेशन पर ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में करेंगी।

आरपीएफ थाने के प्रभारी सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा विशेष बल के साठ जवान तथा आरपीएफ के पचास जवानों के सुरक्षा घेरे में ¨वध्याचल स्टेशन के समस्त प्लेटफार्म व परिसर रहेगा। इसके अलावा डाग स्क्वायड टीम होगी। उन्होंने बताया कि नौ अक्टूबर को पहुंच फोर्स पहुंच जाएगी और दस से लेकर 22 अक्टूबर तक ¨वध्याचल स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में ड्यूटी करेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में भी सघन चे¨कग अभियान चलाया जाएगा। साथ ही जहरखुरानों और जेबकतरों तथा अराजकतत्वों पर फोर्स के प्रत्येक जवान की पैनी नजर रहेगी। बताया कि डाग स्क्वायड टीम चौबीसों घंटे भ्रमण करती रहेगी। उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए फोर्स पूर्णिमा तक रोकी जा सकती है। वही जीआरपी प्रभारी केदारनाथ ने बताया कि 19 से 25 अक्टूबर तक विभिन्न जिलों से फोर्स मंगाई गई है। उन्होंने बताया कि एसपी से चार अक्टूबर को प्रार्थना पत्र भेजकर फोर्स की मांग की गई थी। बताया कि अतिरिक्त फोर्स के अलावा चुनार, रेनूकोट तथा चोपन चौकी से भी पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। -श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी तगड़ी

जीआरपी पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने सख्त हिदायत दी है कि ¨वध्यधाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाएं। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। बताया कि नौ अक्टूबर की रात से फोर्स को तैनात कर दिया जाएगा और कुछ सादे वेष में जवान ठहलते हुए नजर आएंगे। जिससे जेबकतरों, उठाई गिरी तथा जहरखुरानों पर नजर रखेंगे।

chat bot
आपका साथी