मतदान स्थल बदल जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

छानबे क्षेत्र के मनिकठी गांव में बूथ बदलने पर आक्रोश जताते हुए मतदाताओं ने प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया। साथ ही बीएलओं को पत्रक सौंपकर पुन मनिकठी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बूथ बनाने की मांग। मांग पूरा न होने पर मतदान वाले दिन बूथ पर न जाने की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 06:22 PM (IST)
मतदान स्थल बदल जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मतदान स्थल बदल जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जासं, श्रीनिवासधाम (मीरजापुर) : छानबे क्षेत्र के मनिकठी गांव में बूथ बदलने पर आक्रोश जताते हुए मतदाताओं ने प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया। साथ ही बीएलओं को पत्रक सौंपकर पुन: मनिकठी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बूथ बनाने की मांग। मांग पूरा न होने पर मतदान वाले दिन बूथ पर न जाने की चेतावनी दी।

मनिकठा गांव के मतदाताओं ने बताया कि गांव में 830 मतदाता हैं जबकि किशनपुर में मात्र 325 है फिर भी किशुनपुर में मतदान के लिए बूथ बना दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र में जहां मतदान स्थल बनाया गया है वह इसी साल बनकर तैयार हुआ है। जहां हैंडपंप, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था नहीं है। आसपास में गांव के लोग ऊपली पाथते हैं और पशु बांधते हैं। केंद्र तक पहुंचने के लिए सही मार्ग भी नहीं है जबकि प्राथमिक विद्यालय मनिकठा पर सभी सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर वंशराज, रामबली, हरिराम, महेश, निर्मला देवी, शशी, श्रीराम आदि शामिल रहे। इस संबंध में बीएलओ प्रशांत दुबे ने बताया कि बात सही है आगे जो आदेश होगा किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी