सब्जी की खेती करने वाले किसान परेशान

शुक्रवार को उपरौध क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण सब्जी पैदा करने वाले किसानों का भारी नुकसान पहुंचा है। टमाटर और कोहड़े पर ओले की मार जोरदार रही और मिर्चा समेत अन्य हरी सब्जियां पत्थर के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण क्षतिग्रस्त सब्जियों को व्यापारी कौड़ी भी दाम खरीदने को तैयार नहीं हुए। इस महंगाई के दौर में सबरजीत के नुकसानी का आंकलन करने वाला कोई नहीं था। जिसके कारण ऐसे किसानों की क्षतिपूर्ति संभव नहीं हो रही है। कठवार चक पैंसठ रेही बामी कोलकम लहंगपुर राजापुर बसही मझियार बभनी घराघनपुर आदि गांव के किसान मायूस है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 10:07 PM (IST)
सब्जी की खेती करने वाले किसान परेशान
सब्जी की खेती करने वाले किसान परेशान

जासं, लालगंज (मीरजापुर) : शुक्रवार को उपरौध क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण सब्जी पैदा करने वाले किसानों का भारी नुकसान पहुंचा है। टमाटर और कोहड़े पर ओले की मार जोरदार रही और मिर्चा समेत अन्य हरी सब्जियां पत्थर के कारण क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण क्षतिग्रस्त सब्जियों को व्यापारी कौड़ी भी दाम खरीदने को तैयार नहीं हुए। इस महंगाई के दौर में नुकसानी का आंकलन करने वाला कोई नहीं था। जिसके कारण ऐसे किसानों की क्षतिपूर्ति संभव नहीं हो रही है। कठवार, चक पैंसठ, रेही, बामी, कोलकम, लहंगपुर, राजापुर, बसही, मझियार ,बभनी, घराघनपुर आदि गांव के किसान मायूस है।

chat bot
आपका साथी