नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताई शौचालय की उपयोगिता

जासं, मीरजापुर: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन में जनसहभागिता बढ़ाने हेतु जिले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 11:21 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताई शौचालय की उपयोगिता
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताई शौचालय की उपयोगिता

जासं, मीरजापुर: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन में जनसहभागिता बढ़ाने हेतु जिले के सात गांवों में जोर शोर से प्रचार प्रसार हुआ। दैनिक जागरण पहल एवं आर बी इंडिया के मिले-जुले तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम डेटाल बनेगा स्वच्छ इंडिया की व्यवहार परिवर्तन मुहिम के चलते दूसरे दिन मड़िहान व राजगढ़ ब्लाक के राजापुर ,पचोखरा , नौदिहलाल्पुर ,कुन्द्रू़फ ,धौरहा, विशुनपुर व मटिहानी गांवों में खुले में शौच को रोकने के लिए मुंबई से आये रंग मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। जिसके तहत समुदाय को ये सन्देश दिया गया कि व्यक्ति अपने- अपने घरों में शौचालय का नियमित रूप से इस्तेमाल करे तथा इस्तेमाल करने के साथ- साथ अपने शौचालय की सा़फ सफाई का भी नियमित रूप से ध्यान रखे।

इसी प्रकार कुन्द्रू़फ में तथा नौदिहलालपुर में कार्यक्रम के दौरान गाँव के प्रधान ने भी सभी को ये आश्वासन दिया की वो जिले से जल्दी अनुदान भेजने की मांग करके जल्द ही अपने गांव में शत- प्रतिशत शौचालय बनवाएंगे और अपने गांव को जल्दी ही खुले में शौच मुक्त करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। प्रधान ने ये भी लोगों से अपील की कि हर कोई अपने घर के शौचालय को साफ रखे ताकि बीमारियाँ ना पनप सकें। कलाकारों ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जागरण पहल के प्रदेश प्रबंधक सैयद अली नकवी ने इस मुहिम के चलते एक प्रयोग द्वारा यह भी दर्शाया कि कैसे गंदगी हमारे शरीर के अंदर जा रही है जिसका हमें पता भी नहीं चलता।उन्होंने मक्खी और बाल की कहानी बताकर यह बताया कि कैसे मक्खियां अपने पैरों से शौच को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाती हैं। इस अवसर पर जिला प्रबंधक मलिका तिवारी भी उपस्थित रही। मोबिलाइ•ार अभिषेक, विकास, सुशील और प्रियेश उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में भरपूर सहयोग किया। आज राजगढ़ विकास खंड के गाँव - राजगढ़, दादरा, करौंदा, लूसा, पहाड़ी, बघौड़ा, पटरी और धनावल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा।

chat bot
आपका साथी