दो-तीन दिन हल्की बारिश के आसार, न करें सिंचाई

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद में आगामी दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:42 PM (IST)
दो-तीन दिन हल्की बारिश के आसार, न करें सिंचाई
दो-तीन दिन हल्की बारिश के आसार, न करें सिंचाई

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद में आगामी दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। किसान फसलों की सिचाई व कीटनाशक दवाओं के प्रयोग न करें।

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा बीएचयू वाराणसी के नोडल अधिकारी प्रो. आरके मल्ल व तकनीकी अधिकारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में प्रभावी निम्न दबाव क्षेत्र का असर अगले दो-तीन दिनों तक वाराणसी और मीरजापुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में देखने को मिलेगा। फलस्वरूप आने वाले अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश भी होने की संभावना है। किसानों को सलाह दी जाती है कि मौसम के परिवर्तन को ध्यान में रखकर ही कृषि कार्य करें। बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए किसानों को किसी भी फसल में सिचाई नहीं करनी चाहिए। किसी भी प्रकार के कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को 25 सितंबर तक स्थगित रर्ख। जिससे इनके नुकसान से बचा जा सके। साथ ही टमाटर, हरी मिर्च, बैंगन जैसी सब्जी वाली फसलों की नर्सरी की रोपाई 25 सितंबर के बाद ही करें।

chat bot
आपका साथी