बालू लदे दो ओवरलोड वाहनों का चालान

स्थानीय चौकी क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार से शुक्रवार को आरटीओ की टीम ने मध्यप्रदेश की तरफ से ओवरलोड बालू लेकर आ रही दो ट्रकों को आरटीओ टीम ने पकड़कर ओवरलोड बालू लदे ट्रक का कागजात की मांग की गई लेकिन ट्रक चालक कोई वैध कागजात नही दिखा सका।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:52 PM (IST)
बालू लदे दो ओवरलोड वाहनों का चालान
बालू लदे दो ओवरलोड वाहनों का चालान

जासं, ड्रमंडगंज (मीरजापुर) : स्थानीय चौकी क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार से शुक्रवार को आरटीओ की टीम ने मध्यप्रदेश की तरफ से ओवरलोड बालू लेकर आ रही दो ट्रकों को आरटीओ टीम ने पकड़कर ओवरलोड बालू लदे ट्रक का कागजात की मांग की गई लेकिन ट्रक चालक कोई वैध कागजात नही दिखा सका। टीम ने चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज संतोष कुमार सिंह को ट्रक को अपनी अभिरक्षा में खड़ा का निर्देश दिया। कार्रवाई से अवैध परिवहन करने वाले ट्रक मालिकों में हड़कंप मच गया है। मध्यप्रदेश से बालू का परिहन करने वाले ट्रक चालकों द्वारा राजस्व से बचने के लिए तथा ओवरलोड बालू का परिवहन करने के लिए मध्यप्रदेश के जड़कुड़ से होते हुए हलिया वन्यजीव सुरक्षित क्षेत्र से धड़ल्ले के साथ गाड़ियों गुजर रही है लेकिन वन विभाग के कर्मचारी मौन धारण किए हुआ है। सेंचुरी क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए जगह जगह वन चौकी बनाकर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, लेकिन इसके बाद भी सुबह से लेकर रात्रि तक ओवरलोड बालू व गिट्टी लदी गाडिय़ों का संचालन धडल्ले के साथ किया जा रहा है। इससे जंगल के जानवर बस्तियों की ओर पलायन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी