दो स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, एक की शिनाख्त

जिले के दो स्थानों पर पिछले चौबीस घंटे में दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 06:37 PM (IST)
दो स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो  की मौत, एक की शिनाख्त
दो स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, एक की शिनाख्त

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिले के दो स्थानों पर पिछले चौबीस घंटे में दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसमें कटरा कोतवाली क्षेत्र के काजी तालाब के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार की रात चालीस वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को शिनाख्त कराने के लिए 72 घंटे तक मर्चरी में रखवा दिया।

चुनार : क्षेत्र के नकहरा गांव निवासी अजय कुमार 18 पुत्र सूबेदार साहनी शुक्रवार की रात किसी काम से भग्गल की मड़ई जा रहे थे। भग्गल की मड़ई के सामने स्थित रेलवे ट्रैक को पार करते समय किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना रेलवे द्वारा चुनार पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एसआई हरेराम यादव ने शव की शिनाख्त कराई। हालांकि देर रात शव की पहचान घरवालों ने की। पिता द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि मृतक अजय को आंख से दिखाई न देने के साथ उसे सुनाई भी कम देता था। रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और हादसे का शिकार हो गया।

chat bot
आपका साथी