दो दिन पूर्व कुएं में मिले शव की हुई शिनाख्त

देहात कोतवाली क्षेत्र के चेरूईराम गांव के पास स्थित कुएं में दो दिन पूर्व कुएं में मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त रविवार को इंद्रजीत उर्फ राजकुमार (20) निवासी भेवरकरमनपुर पड़री के रुप में हुई। वही मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसी बीच गांव के सैकड़ों लोग परिवार संग पोस्टमार्टम पहुंच गए और रोने बिलखने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 09:23 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 09:23 PM (IST)
दो दिन पूर्व कुएं में मिले शव की हुई शिनाख्त
दो दिन पूर्व कुएं में मिले शव की हुई शिनाख्त

जासं, मीरजापुर : देहात कोतवाली क्षेत्र के चेरूईराम गांव के पास स्थित कुएं में दो दिन पूर्व मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त रविवार को इंद्रजीत उर्फ राजकुमार (20) निवासी भेवरकरमनपुर पड़री के रूप में हुई। मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसी बीच गांव के सैकड़ों लोग परिवार संग पोस्टमार्टम पहुंच गए और रोने-बिलखने लगे। देहात कोतवाली प्रभारी मोहम्मद साजिद सिद्दकी ने बताया कि मृतक का साइकिल व कपड़ा मोबाइल पर भेजा गया था, जहां उसे देख परिजन थाने आए और साइकिल व कपड़ा देख इंद्रजीत उर्फ राजकुमार के रूप में की। परिजनों ने बताया कि इंदरजीत उर्फ राजकुमार छोटी दीपावली के दिन घर से मोबाइल और पास में पहचान पत्र लेकर घूमने के लिए निकला था। शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी