ट्रक ने मां-पुत्री को कुचला, मासूम की मौत

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चितविश्राम-कु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 05:26 PM (IST)
ट्रक ने मां-पुत्री को कुचला, मासूम की मौत
ट्रक ने मां-पुत्री को कुचला, मासूम की मौत

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चितविश्राम-कुदारन गांव के पास शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार पति-पत्नी घायल हो गए और उनकी एक वर्षीय पुत्री की ट्रक से कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल पति-पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां चिकित्सकों ने पत्नी को गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद चालक अपनी ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।

मीरापुर गांव निवासी रामसुंदर अपनी पत्नी शीला देवी तथा एक वर्षीय पुत्री राधिका को साइकिल पर बैठाकर अहरौरा दवा लेने के लिए जा रहा था। कुदारन चौराहा के पास पहुंचते ही साइकिल अहरौरा के तरफ जैसे ही मोड़ा कि इसी बीच वाराणसी से सोनभद्र की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक ने साइकिल में धक्का मार दिया। धक्का लगते ही साइकिल सवार रामसुंदर दूर जा गिरा और शीला व उसकी मासूम पुत्री राधिका ट्रक के नीचे आ गई। ट्रक से कुचलकर राधिका की मौके पर ही मौत हो गई तथा शीला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी होते ही आसपास के लोग चालक को पकड़ने का प्रयास करते, तब तक चालक अपने ट्रक को पेट्रोल टंकी के पास खड़ा कर भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल महिला शीला व उसकी बच्ची राधिका को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित करते हुए घायल महिला का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही मृत राधिका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

chat bot
आपका साथी