शान से लहराया तिरंगा, जश्न-ए-आजादी का छाया रहा उल्लास

फोटो शान से लहराया तिरंगा जश्न-ए-आजादी का छाया रहा उल्लास

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 12:42 AM (IST)
शान से लहराया तिरंगा, जश्न-ए-आजादी का छाया रहा उल्लास
शान से लहराया तिरंगा, जश्न-ए-आजादी का छाया रहा उल्लास

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : चुनार तहसील अंतर्गत नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया। देश की आन, बान और शान की गवाही देता तिरंगा क्षेत्र के सरकारी, गैर सरकारी व शिक्षण संस्थाओं के भवन पर शान से लहराता रहा। इस अवसर पर देश के अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गई। सुबह सवेरे प्रभात फेरियां निकाली गई और शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

तहसील में उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान तहसीलदार नुपुर सिंह, नायब तहसीलदार नटवर सिंह सहित स्टाफ व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नगर पालिका परिषद चुनार में चेयरमैन मंसूर अहमद ने झंडोत्तोलन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ में चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. एसके वर्मा, कोतवाली चुनार में सीओ हीतेंद्र कृष्ण ने ध्वजारोहण किया। ब्लाक कार्यालय में बीडीओ दिनेश प्रताप सिंह ने ध्वजारोहरण किया।

आदर्श जनता पीजी कालेज कोलना में चेयरमैन दिलीप सिंह ने झंडा फहराया। इस दौरान डायरेक्टर रेणुबाला सिंह, प्राचार्य डा. उमेशचंद्र सिंह मौजूद थे। संत थामस स्कूल चुनार में मुख्य अतिथि फादर विसेंट परेरा ने ध्वजारोहण किया। चारों सदनों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। सिस्टर प्रभा तथा हेडब्वाय, हेड गर्ल और अध्यापक समन्वयक ने दीपक जलाकर रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्लेनहिल स्कूल चुनार में मुख्य अतिथि व चेयरमैन आफताब अहमद ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डायरेक्टर स्वाति पांडेय, प्रिसिपल डीके मिश्रा, एडमिन रेणुका पांडेय, वाचस्पति मिश्रा, आरती अवस्थी आदि थे। डा. सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडेमी चुनार में वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र नाथ द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। दुखई राम सिंह इंटर कालेज उदितनगर में प्रधानाचार्या पूनम सिंह, पारसनाथ सिंह शांति देवी इंटर कालेज बाराडीह में प्रबंधक डा. विजय सिंह ने ध्वजारोहण किया। एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट एवं हॉस्पिटल प्रधानाचार्य प्रो. डा. मकसूदन सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक पंकज सिंह फार्मेसी इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डा. सुनील मिस्त्री आदि थे। पीडीएनडी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य शरद चंद्र उपाध्याय, श्रीमती भागीरथी ट्रस्ट आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य डा. ब्रह्मानंद शुक्ल ने ध्वजारोहरण किया। श्री हीरा लाल वर्मा इंटर कालेज में प्रबंधक अवधेश वर्मा ने ध्वजारोहण किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में प्राचार्य मंजू शर्मा ने ध्वजारोहण किया। युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष यासीन राईन व रामजी साहू द्वारा रामलीला मैदान पर ध्वजारोहरण किया। नवयुवक अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष मुन्नू प्रसाद गुप्त द्वारा बार भवन में ध्वजारोहण किया गया।

chat bot
आपका साथी