दुकान पर खड़े ट्रक का टायर, डीजल चोरी

आजमगढ़ मरम्मत के लिए दुकान पर खड़े ट्रक का टायर व डीजल चोरी का आरोप लगाते हुए वाहन मालिक ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। कंधरापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर निवासी रामदरश यादव का आरोप है कि 25 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की मरम्मत के लिए कंधरापुर के चेवता मोड़ मंदुरी स्थित मैकेनिक की दुकान पर खड़ा किए थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:12 PM (IST)
दुकान पर खड़े ट्रक 
का टायर, डीजल चोरी
दुकान पर खड़े ट्रक का टायर, डीजल चोरी

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मरम्मत के लिए दुकान पर खड़े ट्रक का टायर व डीजल चोरी का आरोप लगाते हुए वाहन मालिक ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। कंधरापुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर निवासी रामदरश यादव का आरोप है कि 25 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक की मरम्मत के लिए कंधरापुर के चेवता मोड़ मंदुरी स्थित मैकेनिक की दुकान पर खड़ा किए थे। 17 जून को ट्रक का अगला व पिछला टायर एवं टंकी में लगभग 60 लीटर डीजल चोरी हो गया। मालिक से पूछने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए धमकी दी गई। थाने में तहरीर दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कंधरापुर थाने को मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाए जिससे न्याय मिल सके।

chat bot
आपका साथी