दो सप्ताह तक बलगम के साथ खांसी आए तो समझो टीबी के लक्षण

राष्ट्रीय पुनरीक्षित छह रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एडिशनल सीएमओ नीलेश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में जनपद के कछवा सीएचसी पर क्षय रोग से परिवार व समाज को सुरक्षित करने हेतु आशाओं के साथ बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 09:21 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 06:37 AM (IST)
दो सप्ताह तक बलगम के साथ खांसी आए तो समझो टीबी के लक्षण
दो सप्ताह तक बलगम के साथ खांसी आए तो समझो टीबी के लक्षण

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : राष्ट्रीय पुनरीक्षित छह रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एडिशनल सीएमओ नीलेश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में जनपद के कछवा सीएचसी पर क्षय रोग से परिवार व समाज को सुरक्षित करने हेतु आशाओं के साथ बैठक की गई। इसमें एडिशनल सीएमओ ने सभी आशाओं से कहा कि वह अपनी अन्य विभागीय जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने अपने क्षेत्र की जनता के बीच क्षय रोग से प्रभावित लोगों को ढूंढे। उनको सरकार द्वारा उपलब्ध नि:शुल्क सुविधाओं को दिलाने में मदद करते हुए समाज को इस रोग से सुरक्षित करने के नेक प्रयास में सहयोगी बने। जिले के पीपीएम कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित आशाओं को अवगत कराया गया कि कोई भी नागरिक को यदि दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी के साथ बलगम आ रहा है, उसको रात को बुखार के साथ सीने में दर्द बना है। वजन घट रहा हो तो यह टीबी के लक्षण हो सकते है। इसकी तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क बलगम की जांच कराएं। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सीबी पटेल, समरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे द्य

chat bot
आपका साथी