विवाद के चलते अलग रह रहे मिलाए गए 11 परिवार

पुलिस लाइन में आयोजित किए गए पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को आपसी विवाद के चलते एक दूसरे से अलग रह रहे 11 दंपत्तियों के बीच सुलह समझौता कराकर एक बार फिर साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया। मिलाए गए छह दपंती अपने परिवार को साथ ले गए जबकि पांच लोगों ने कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद एक साथ रहने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 12:43 AM (IST)
विवाद के चलते अलग रह रहे मिलाए गए 11 परिवार
विवाद के चलते अलग रह रहे मिलाए गए 11 परिवार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को आपसी विवाद के चलते एक दूसरे से अलग रह रहे 11 दंपती के बीच सुलह समझौता कराकर एक बार फिर साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया। मिलाए गए छह दपंती अपने परिवार को साथ ले गए जबकि पांच लोगों ने कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद एक साथ रहने की बात कही।

इसमें अनामिका पत्नी अनूप कुमार श्रीवास्तव निवासी सेटलमेंट एरिया चुनार, लालती पत्नी आजाद बियार निवासी रीवा जमालपुर, रूही अली पत्नी सुल्तान अली निवासी बानकी सहरसा लालगंज, जूही सिंह पत्नी राजेश निवासी दुलारहना बीबी का हाता गोरखपुर, प्रीती गुप्ता पत्नी चंदन गुप्ता निवासी कनई सराय लोहता वाराणसी, रेखा देवी पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी नदौली बिलरा पटेहरा हलिया, सपना कन्नौजिया पत्नी कपिल निवासी खुल्दाबाद इलाहाबाद, सौम्या पत्नी विनय दुबे निवासी कंतित विध्याचल, सरस्वती पत्नी पत्नी राजितराम निवासी कंचनपुर ऊंच भदोही, दीपिका पत्नी नरेंद्र निवासी धोबियानी की गली गणेशगंज कटरा कोतवाली, अर्चना पत्नी सुनील कुमार निवासी टोकिया मड़िहान शामिल है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक जय नारायण, मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव, कृष्ण कुमार, पार्वती पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी