श्रद्धा के साथ पूजे गए आदि शिल्पी विश्वकर्मा

नगर समेत ग्राम्यांचलों में स्थित कल कारखानों में सोमवार को श्रद्धापूर्वक आदिशिल्पी विश्वकर्मा का पूजन-अर्चन किया गया। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ही देवताओं के लिए अस्त्र-शस्त्र, महलों का निर्माण किया करते थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 08:32 PM (IST)
श्रद्धा के साथ पूजे गए आदि शिल्पी विश्वकर्मा
श्रद्धा के साथ पूजे गए आदि शिल्पी विश्वकर्मा

चुनार, (मीरजापुर) : नगर समेत ग्राम्यांचलों में स्थित कल कारखानों में सोमवार को श्रद्धापूर्वक आदिशिल्पी विश्वकर्मा का पूजन-अर्चन किया गया। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ही देवताओं के लिए अस्त्र-शस्त्र, महलों का निर्माण किया करते थे। जेपी सीमेंट फैक्ट्री चुनार में यूनिट हेड आरआर बाली ने प्लांट गेट स्थित फायर स्टेशन में विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। इसके अलावा शीट प्लांट, पावर प्लांट, मैकेनिकल वर्कशाप आदि स्थानों पर भी पूजा कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर महाप्रबंधक मैकेनिकल आईपी श्रीवास्तव, इलेक्ट्रिकल सीएम मिश्रा, शीट प्लांट हेड आरपी भगौलिया, एकाउंट्स के आशीष दसोत्तर, स्टोर पीके गुहा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। नगर पालिका के जलकल परिसर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। इस अवसर पर जेई जलकल सौरभ प्रकाश ¨सह, सफाई निरीक्षक मिथिलेश कुमार, आरआई अजीत यादव समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे। साथ ही रेलवे के विभिन्न विभागों, इंडस्ट्रियल एस्टेट चुनार, धौहां, बड़ागांव स्थित कल-कारखानों समेत नगर के अन्य छोटे- बड़े वर्कशापों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। क्षेत्र के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी विश्वकर्मा पूजनोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके पूर्व लोगों ने मशीनरी व औजारों की साफ सफाई की और रंग बिरंगी पन्नियों से सजावट भी की।

अदलहाट : स्थानीय बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा महराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कल कारखानों एवं दुकानों पर भगवान विश्वकर्मा की हवन पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। राम दुलारे विश्वकर्मा,अवनीश कुंवर,राम दुलार ¨सह, चंद्रशेखर ¨सह, रामसखा ¨सह, अजय जायसवाल, रामचंदर, महेश, मनोज मिस्त्री, शारदा आदि ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया।

सीखड़ : जगतशिल्पी विश्वकर्मा भगवान का पूजनोत्सव क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। सीखड़, मगरहा, पाहो खैरा, मुंदीपुर, अदलपुरा आदि स्थानों पर तथा स्वामी आत्मादास आईटीआई पचराव, श्री शंकराश्रम महाविद्यापीठ मिनी आईटीआई सीखड़, जेपी आईटीआई सीखड़, ऐश्वर्य आईटीआई तिलगा, राधे ग्रुप मुंदीपुर आदि संस्थानों में आदि शिल्पी भगवान का पूजन अर्चन किया गया।

chat bot
आपका साथी