शौचालय बना कूड़ादान

स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के बहुतेरे विद्यालयों के शौचालय शोपीस बने है कितु एक ऐसा विद्यालय भी है। जहां का शौचालय जहन्नुम में मिल गया है उसके आगे विशालकाय जंगली बेर का पेड़ खड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:33 PM (IST)
शौचालय बना कूड़ादान
शौचालय बना कूड़ादान

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के बहुतेरे विद्यालयों के शौचालय शोपीस बने है कितु एक ऐसा विद्यालय भी है। शौचालय जहन्नुम में मिल गया है उसके आगे विशालकाय जंगली बेर का पेड़ खड़ा है, जहां बच्चे को जाना तो दूर रहा जानवरों का प्रवेश भी नहीं हो पाता। विकास खंड मुख्यालय से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर बसा देवरी उर्फ नकटी के प्राथमिक विद्यालय को देखा जाए तो सारे विकास के मायने समझ में आ जाएंगे। विद्यालय के पीछे और सामने के झंखाड़ भी देखने योग्य है। जिसमें विद्यालयीय बच्चे खेलते हैं।

chat bot
आपका साथी