लापरवाही बरतने के आरोप में सफाईकर्मी निलंबित

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) विकास खंड के ग्राम पंचायत पुरवा औसान सिंह के राजस्व गा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 05:40 PM (IST)
लापरवाही बरतने के आरोप में सफाईकर्मी निलंबित
लापरवाही बरतने के आरोप में सफाईकर्मी निलंबित

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड के ग्राम पंचायत पुरवा औसान सिंह के राजस्व गांव चक कटोर में तैनात सफाईकर्मी सत्येंद्र कुमार राम को एडीओ पंचायत की रिपोर्ट पर डीपीआरओ अरविद कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीते 11 मई की रिपोर्ट में एडीओ पंचायत ने डीपीआरओ को भेजे गए पत्र में बताया था कि सफाईकर्मी सत्येंद्र कुमार राम कई माह से बिना किसी सूचना के अपने तैनाती गांव में नहीं आते और न ही इनके द्वारा गांव में साफ सफाई का कार्य किया जाता है। इससे ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा-करकट का अंबार लगा पाया गया है। सफाई कर्मी अपने कार्यों के प्रति लगातार लापरवाही बरत रहे थे एवं शासन के विपरीत कार्य कर रहे थे। इस पर डीपीआरओ ने तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया। इस संबंध में एडीओ पंचायत पीयूष दुबे ने बताया कि सफाई कर्मी द्वारा गांव में साफ-सफाई नहीं किया जा रहा था। इसकी रिपोर्ट भेजा गया था, जिस पर डीपीआरओ ने सफाईकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

chat bot
आपका साथी