आरएसएस ने मनाई देवर्षि नारद जयंती, वर्चुअल वेबिनार में परिचर्चा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के तत्वावधान में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 05:13 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 05:13 PM (IST)
आरएसएस ने मनाई देवर्षि नारद जयंती, वर्चुअल वेबिनार में परिचर्चा
आरएसएस ने मनाई देवर्षि नारद जयंती, वर्चुअल वेबिनार में परिचर्चा

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को देवर्षि नारद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर'कोविड काल में सकारात्मक पत्रकारिता की भूमिका' विषयक वर्चुअल वेबिनार का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों सहित स्थानीय पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यवाह रामबालक त्रिपाठी द्वारा देवर्षि नारद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

वर्चुअल वेबिनार के विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता व केबी कालेज के प्रवक्ता डा. कुलदीप पांडेय ने वर्तमान पत्रकारिता पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारी भरा कार्य है और लोगों के सामने सच्चाई लाने का भरसक प्रयास पत्रकार द्वारा किया जाता है। कहा कि कोविड काल के दौरान पत्रकारिता से जुड़े लोगों की भूमिका और बढ़ गई है। विशिष्ट वक्ता देवी प्रसाद गुप्ता व राजेश द्विवेदी ने कोविड के दौर में पत्रकारिता को काफी चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता समाज और राष्ट्रहित में आवश्यक है। अध्यक्षता महेंद्र नाथ सिंह व संचालन रामबालक त्रिपाठी ने किया। इस दौरान वर्चुअल वेबिनार में 40 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी