चार गांवों में ग्राम निधि खातों पर रोक, संस्तुति

छानबे विकास खंड में शौचालय निर्माण में अनियमितता करने के आरोप में कामापुर कला दुगौली बरी दुबे तथा निफरा ग्राम निधि प्रथम के खाता संचालन पर रोक लगाने के लिए जिला समन्वयक विनोद श्रीवास्वत ने डीपीआरओ को पत्र लिखकर संस्तुति की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 09:00 PM (IST)
चार गांवों में ग्राम निधि खातों पर रोक, संस्तुति
चार गांवों में ग्राम निधि खातों पर रोक, संस्तुति

जासं, गैपुरा (मीरजापुर) : छानबे विकास खंड में शौचालय निर्माण में अनियमितता करने के आरोप में कामापुर कला, दुगौली, बरी दुबे तथा निफरा ग्राम निधि प्रथम के खाता संचालन पर रोक लगाने के लिए जिला समन्वयक विनोद श्रीवास्तव ने डीपीआरओ को पत्र लिखकर संस्तुति की। शुक्रवार को शौचालय निर्माण की जिला स्तरीय टीम के स्थलीय सत्यापन के दौरान तमाम खामियां मिली। जिला समन्वयक विनोद श्रीवास्तव की टीम क्षेत्र के कामापुर कला गांव में शौचालय की स्थिति को देखा। दर्जनों शौचालयों के निरीक्षण में दो शौचालय में गड्ढा नहीं मिला। बताया कि पूर्व सूचना के बावजूद प्रधान सचिव व स्वच्छाग्राही मौके पर नहीं मिले। टीम ने ग्राम निधि प्रथम के खाता संचालन पर रोक लगाने कि संस्तुति की। इसी प्रकार दुगोली, बरी दुबे, निफरा में भी शौचालय निर्माण में सुस्ती के कारण ग्राम निधि प्रथम के खाता संचालन पर रोक लगाते हुए चार मार्च के अंदर शौचालय निर्माण पूर्ण कराकर फोटो अपलोड कराने का निर्देश दिया। विजयपुर में एलओवी के 50 शौचालय में पंद्रह पूर्ण मिले और चार शौचालय का निर्माण चल रहा है। जिसमे मानक के अनुरूप गड्ढा पानी टंकी व दरवाजा नहीं पाया गया। कहा कि समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी