स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे पार्सल बुकिंग पर लगी रोक

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे पार्सल बुकिंग पर लगी रोक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Aug 2022 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 09 Aug 2022 08:14 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे पार्सल बुकिंग पर लगी रोक
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे पार्सल बुकिंग पर लगी रोक

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे पार्सल बुकिंग पर लगी रोक

जासं, मीरजापुर : उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला तथा आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रजिस्टर्ड न्यूज़ पेपर एवं मैगजीन्स को छोड़ कर समस्त प्रकार के पार्सल पैकटों की बुकिंग एवं लीज्ड पर 12 से 15 अगस्त तक अस्थायी रूप से रोक लगाई गई है। यह जानकारी एनसीआर के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि किन्तु यात्री अपना सामान अपने साथ कोच में ले जा सकते है। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार की टीम ने मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सात लोग बिना वजह के स्टेशन पर घुमने के साथ रेलवे ट्रैक पार करते मिले। टीम ने सातों को पकड़कर रेलवे अधिनियम के तहत चालान करते हुए कार्रवाई कर दिया। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि त्योहार को देखते हुए स्टेशनों पर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। किसी प्रकार की कोई घटना न हो इस पर भी पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है। यात्री को अगर एक दूसरे प्लेटफार्म पर आना जाना है तो वह एफओबी व स्वचालित सीढ़ी का प्रयोग करें, जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक को न पार करें।

chat bot
आपका साथी