त्रिवेणी के लेट होने पर यात्रियों का हंगामा, युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : शक्तिनगर से बरेली जा रही अप त्रिवेणी एक्सप्रेस के सात घंटे ले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jun 2018 08:41 PM (IST)
त्रिवेणी के लेट होने पर यात्रियों का हंगामा, युवक गिरफ्तार
त्रिवेणी के लेट होने पर यात्रियों का हंगामा, युवक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : शक्तिनगर से बरेली जा रही अप त्रिवेणी एक्सप्रेस के सात घंटे लेट होने के बाद सोमवार की सुबह सक्तेशगढ़ स्टेशन पर हंगामा कर रहे आक्रोशित यात्रियों में से एक युवक द्वारा स्टेशन मास्टर के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर चालान किया।

शक्तिनगर से बरेली को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन की लेटलतीफी जग जाहिर है। लेकिन पिछले करीब चार पांच महीनों से इसकी लेट लतीफी यात्रियों पर भारी पड़ रही है। चुनार चोपन प्रखंड पर स्थित सक्तेशगढ़ स्टेशन पर रविवार की रात 9 बजे पहुंचने वाली अप त्रिवेणी एक्सप्रेस जब सुबह चार बजे पहुंची। इसके बाद दो घंटे ट्रेन वहीं खड़ी कर दी गई तो यात्री आक्रोशित हो उठे। ट्रेन में सवार आक्रोशित यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया और स्टेशन मास्टर से ट्रेन चलाए जाने की मांग की जिस पर स्टेशन मास्टर प्रणव कुमार ने बताया कि चुनार की ओर से आ रही इंटरसिटी के आने के बाद ही इसे चलाया जाएगा। जिस पर यात्री और भड़क गए। इतने में एक युवा यात्री आपे से बाहर हो गया और उसने स्टेशन मास्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ चुनार पोस्ट को दी। सूचना पाकर सड़क मार्ग से मौके पर पहुंचे आरपीएफ चुनार प्रभारी अनिल दूबे आरोपित यात्री शमशेर पुत्र रामनरेश निवासी बड़हर खुर्द सोनभद्र को अपने साथ ले आए। स्टेशन मास्टर प्रणव कुमार की तहरीर पर सरकारी कर्मचारी से अभद्र व्यवहार करने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने और रेल संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत चालान किया। इसके बाद सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर त्रिवेणी एक्सप्रेस चुनार की ओर रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी