कचहरी से बंदी फरार, मचा हड़कंप, पकड़ा गया

शनिवार को कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब पेशी पर पहुंचा एक कैदी फरार हो गया। पुलिस के जवानों ने तुरंत ही दौड़ाकर उसे पकड़ने में कामयाबी पाई। लेकिन इस घटना की वजह से पूरे कचहरी परिसर में हड़कंप मचा रहा और काफी देर तक पुलिस कचहरी में घूमती रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:28 PM (IST)
कचहरी से बंदी फरार, मचा हड़कंप, पकड़ा गया
कचहरी से बंदी फरार, मचा हड़कंप, पकड़ा गया

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शनिवार को कचहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब पेशी पर पहुंचा एक बंदी फरार हो गया। पुलिस के जवानों ने तुरंत ही दौड़ाकर उसे पकड़ने में कामयाबी पाई। लेकिन इस घटना की वजह से पूरे कचहरी परिसर में हड़कंप मचा रहा और काफी देर तक पुलिस कचहरी में घूमती रही।

जेल में निरुद्ध आरोपित सनी भारती का शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय के अदालत में पेशी थी। दोपहर में उसे पेशी पर लाया गया था। सत्र न्यायाधीश के अदालत के लिए लाकअप से पेशी पर जाते समय पानी पीने के बहाने वह पुलिस वाले को चकमा देकर भागने लगा। लेकिन मुस्तैद पुलिस ने उसे दौड़ाकर सड़क पर पहुंचते-पहुंचते पकड़ लिया। यदि कुछ पल की देरी हो जाती तो वह सड़क पार कर अन्य गलियों में होकर फरार हो जाता। आरोपित सनी भारती निवासी काटी, थाना-घुरपुर जनपद इलाहाबाद का रहने वाला है। उसे मीरजापुर रेलवे स्टेशन के आसपास मोबाइल चोरी व मादक पदार्थों की बिक्री के दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी मीरजापुर द्वारा गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया जहां से शनिवार को वह पेशी के लिए कचहरी पहुंचा था। इस घटना से कचहरी में अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

chat bot
आपका साथी