स्ट्रांग रुम व ईवीएम कक्ष का देखा हाल

मीरजापुर : आठ मार्च को मतदान के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा ने बथुआ स्थित पालीटेक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 09:40 PM (IST)
स्ट्रांग रुम व ईवीएम कक्ष का देखा हाल
स्ट्रांग रुम व ईवीएम कक्ष का देखा हाल

मीरजापुर : आठ मार्च को मतदान के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा ने बथुआ स्थित पालीटेक्नीक कालेज परिसर में स्थित स्ट्रांग रुप का निरीक्षण किया। वही चुनाव आयोग की ओर से आए प्रेक्षकों ने पांचों विधान सभा क्षेत्र के मतदान स्थलों का निरीक्षण करने के साथ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने मतदान कर्मियों और पीठासीन अधिकारियों की रवानगी स्थल को भी देखा। पानी का इंतजाम करने का निर्देश दिया। स्ट्रांग रुम व ईवीएम कक्ष को देखा और कहा खिड़कियों और दरवाजों को मजबूती के साथ पैक किया जाए। जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार ¨सह, उपजिलाधिकारी सदर जीसी राम, नगर मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश आदि मौजूद थे।

प्रेक्षक ने देखा बूथों का हाल:

मड़िहान: प्रेक्षक निनगम ने बेलहरा, डढि़या, भावा, विशुनपुर, कलवारी, रामपुर, मुतलके, ददरा, दारानगर,

धुरकर को देखा। जहां कई अध्यापक अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि

भविष्य में ऐसी भूल न करें। साथ ही दूरभाष पर खंड शिक्षाधिकारी

से बात कर लापरवाही पर नाराजगी भी जताई।

शत प्रतिशत मतदान पर जोर:

गैपुरा: चुनाव

प्रेक्षक मृगांकशेषर कार ने छानबे ब्लाक में बीएलओ की बैठक में शतप्रतिशत

मतदान कराने के लिए प्रचार करने के साथ ही रविवार से मतदाता पर्ची व वोटर

गाइड का वितरण घर घर जाकर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बूथों के निरीक्षण के दौरान

गौरा के चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज में जर्जर खपरैल में बूथ होने पर

नाराजगी व्यक्त करते हुए खपरैल हटा कर टेंट लगाने का आदेश दिया। उन्होंने

गोगांव, खैरा, नगवासी, गौरा, चेहरा आदि मतदान केंद्रों का निरिक्षण किया।

निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को कस लें कमर:चुनार : क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए चुनाव प्रेक्षक रूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को तहसील सभागार में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली। प्रेक्षक ने बैठक में अब तक की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की। कहा कि एक रिजर्व ईवीएम सेक्टर व एक जोनल मजिस्ट्रेट के पास होगी। ऐसे में किसी भी मतदान केंद्र में ईवीएम में किसी प्रकार की खराबी होने की स्थिति में उसे तत्काल बदला जाए। उन्होंने जलालपुर माफी, बगहीं, नियामतपुर कला, गांगपुर व सहसपुरा गांवों स्थित बूथों

का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेयजल, बिजली, रैंप आदि को देखा और

साथ चल रहे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी