महिला चिकित्सालय में आपरेशन से नहीं हो रहा गर्भवती महिलाओं का प्रसव

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिला महिला चिकित्सालय में तैनात एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक के छुट़ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 04:30 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 04:30 PM (IST)
महिला चिकित्सालय में आपरेशन से नहीं हो रहा गर्भवती महिलाओं का प्रसव
महिला चिकित्सालय में आपरेशन से नहीं हो रहा गर्भवती महिलाओं का प्रसव

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला महिला चिकित्सालय में तैनात एनेस्थेटिस्ट चिकित्सक के छुट़टी पर चले जाने से किसी गर्भवती महिला का आपरेशन से प्रसव नहीं किया जा रहा है। आपरेशन से प्रसव कराने के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा बेहोशी के डाक्टर न होने की बात बताते हुए वापस कर दिया जा रहा है। ऐसे में प्रसव कराने के लिए आने वाले महिलाओं के साथ साथ उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निजी चिकित्सालय में इलाज कराने के लिए सामर्थ न होने के कारण भी वे मजबूरी में निजी चिकित्सालय में प्रसव कराने ले जा रहे हैं।

विध्याचल मंडल का मात्र एक महिला चिकित्सालय मीरजापुर जिले में स्थित है। इसमें मंडल की प्रतिदिन गर्भवती महिलाए आपरेशन से प्रसव कराने आती है। 10 से 15 गभवर्ती महिलाओं का आपरेशन से प्रसव किया जाता है, जबकि 20 से 30 महिलाओ की नार्मल डिलेवरी होती है। आपरेशन से प्रसव कराने के लिए महिलाओं को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया जाता है, इसके लिए चिकित्सालय एक डाक्टर तैनात किए गए है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके छुट्टी पर चले जाने के कारण आपरेशन से गर्भवती महिलाओं का प्रसव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में परिजनों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं को परेशानी उठाना पड़ रहा है। निजी चिकित्सालय में प्रसव कराने में सामर्थ न होने के कारण भी वे मजबूरी में अपने मरीज को निजी चिकित्सालय में ले जा रहे हैं। केस नंबर एक - नगर निवासी राजेश कुमार ने अनुसार एक दिन पूर्व अपनी पत्नी का प्रसव कराने अस्पताल ले गया था। वहां बताया गया कि इनका आपरेशन से प्रसव होगा लेकिन बेहोशी के डाक्टर छुटटी पर चले गए हैं इसलिए प्रसव नहीं हो जाएगा। इन्हें सामने खुले एमसीएच मातृ शिशु 100 सैया के चिकित्सालय में ले जाए या फिर किसी निजी चिकित्सालय में लेकर प्रसव कराए। केस नंबर दो- भदोही निवासी विनोद कुमार सोमवार को अपनी पत्नी का आपरेशन कराने महिला चिकित्सालय आया था। उसे भी बताया गया कि यहां पर बेहोशी के डाक्टर न होने के कारण प्रसव नहीं कराया जा सकता है। वर्जन

बेहोशी के डाक्टर एक नंवबर से छुट्टी पर चले गए हैं। इसके चलते आपरेशन से प्रसव नहीं हो पा रहा है। जहां तक प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं की बात है तो उन्हें चिकित्सालय में खुले एमसीएच चिकित्सालय में भेजा जा रहा है। संजय पांडेय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय

chat bot
आपका साथी