राजकुमार मड़िहान थानेदार मनोज बने चुनार कोतवाल

छह निरीक्षकों के गैरजनपद स्थानांतरण के बाद खाली हुए चार थाने के प्रभारियों के पद तो पुलिस अधीक्षक डा. धमवीर सिंह रविवार की देर रात भर दिया। इसके साथ ही ए दो और निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। एसपी पीआरओ रहे राजकुमार सिंह को जहां मड़िहान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:09 AM (IST)
राजकुमार मड़िहान थानेदार मनोज बने चुनार कोतवाल
राजकुमार मड़िहान थानेदार मनोज बने चुनार कोतवाल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : छह निरीक्षकों के गैरजनपद स्थानांतरण के बाद खाली हुए चार थाने के प्रभारियों का पद पर पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह रविवार की देर रात नियुक्ति कर दी। दो और निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। एसपी के पीआरओ रहे राजकुमार सिंह को मड़िहान थाना दिया गया तो कछवां थाना प्रभारी रहे मनोज सिंह को चुनार कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। नारकोटिक्स सेल में तैनात शेषधर पांडेय को विध्याचल थाने का प्रभारी बनाकर भेजा है। क्राइम ब्रांच में कई महीनों से तैनात चल रहे सुभाष चंद्र राय को कछवां का प्रभारी बने हैं। वहीं जमालपुर के थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी को वहां से हटाकर वीआइपी सेल के कार्यालय में तैनात किया गया है। हलिया थाने में तैनात चल रहे विजय कुमार सरोज को जमालपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया है। मड़िहान थाने पर तैनात रहे निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, चुनार कोतवाल रहे राजीव मिश्रा, विध्याचल थानाध्यक्ष वेद प्रकाश राय, देवीधर शुक्ला, समेत पांच निरीक्षकों का डीजी के निर्देश पर आजमगढ़ व वाराणसी स्थानांतरण कर दिया गया। इन थानों के प्रभारी की कुर्सी खाली हो गई थी।

chat bot
आपका साथी