मीरजापुर वेब सीरीज बनाने वाली टीम से पूछताछ करने को मुंबई पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता मीरजापुर वेब सीरीज को लेकर दर्ज किए मुकदमे में टीम से पूछताछ करने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:46 PM (IST)
मीरजापुर वेब सीरीज बनाने वाली टीम से पूछताछ करने को मुंबई पहुंची पुलिस
मीरजापुर वेब सीरीज बनाने वाली टीम से पूछताछ करने को मुंबई पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : वेब सीरीज को लेकर दर्ज किए मुकदमे में टीम से पूछताछ करने के लिए देहात कोतवाली की तीन सदस्यीय पुलिस टीम मुंबई रवाना हो गई है। टीम फ्लाइट के जरिए मुंबई पहुंच चुकी है। बुधवार को एक व्यक्ति से इस मामले में पूछताछ भी की। टीम में देहात कोतवाल विजय चौरसिया, बरकछा चौकी इंचार्ज आलोक राय व कांस्टेबल विनय राय शामिल हैं।

अदलहाट के चिबिलिया भुइली गांव निवासी अरविद चतुर्वेदी ने मीरजापुर वेब सीरीज बनाने वालों के खिलाफ 17 जनवरी को देहात कोतवाली में तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि यह सीरीज बनाने वाली टीम जनपद का नाम खराब कर रही है। यही नहीं, इसमें जो अश्लीलता दिखाया गया है और इससे पारिवारिक रिश्ते को बदनाम किया जा रहा है, जबकि मीरजापुर की संस्कृति में ऐसा कुछ नहीं है। यह जिला काफी शांत है। यहां के लोग व्यवहारिक है ,लेकिन इस सीरीज में जिले की स्थिति से पूरी तरह परे दिखाया गया है। यहां के लोगों को गुंडा बताया गया है। इससे जिले के लोगों के धार्मिक भावनाएं को आहत पहुंच रहा है। समाज गलत संदेश के साथ मन को ठेस भी पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वेब सीरीज के प्रोड्यूसर रितेश साधवानी, फरहान अख्तर, भौमिक गोंडलिया व अमेजन प्राइम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

वेब सीरीज की टीम से पूछताछ करने के लिए पुलिस पहुंच गई है। दो दिनों तक उनसे पूछताछ करने के बाद लौटेगी।

संजय कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक नगर

chat bot
आपका साथी