पांच किलोमीटर तक गंगा स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाने का संकल्प

जागरण संवाददाता कछवां (मीरजापुर) मुंडमाल गंगा परिक्रमा के सदस्य की टीम 70 वर्षीय रिटा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 08:00 PM (IST)
पांच किलोमीटर तक गंगा स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाने का संकल्प
पांच किलोमीटर तक गंगा स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाने का संकल्प

जागरण संवाददाता, कछवां (मीरजापुर) : मुंडमाल गंगा परिक्रमा के सदस्य की टीम 70 वर्षीय रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लोहमी के नेतृत्व में शनिवार को कछवां पहुंची। सदस्यों में 80 साल के बुजुर्ग सेना के वास्तुविद (आर्किटेक्ट) भी अपने को बूढ़ा मानने से इन्कार कर रहे थे। सभी सदस्य सबका साथ गंगा हो साफ के नारे के साथ कछवां में प्रवेश किए। वहां पहले से उपस्थित सुयश सिंह अपने साथियों संग सभी गंगा परिक्रमा के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

टीम के कैप्टन लेफ्टिनेंट कर्नल हेम लोहमी युवाओं से मुखातिब हुए। उन्होंने लोगों से बात करते हुए कहा कि अतुल्य गंगा की मुंडमाल परिक्रमा वेदों में वर्णित है। उसी का अनुसरण करते हुए हमारा उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ गंगा का दरश-परश करा सकें। हम लोग युवाओं से चाहते हैं कि आप लोग बस कछवां के पांच किलोलीटर के इर्द-गिर्द गंगा को साफ करने का बीड़ा उठाएं। परिक्रमा के सदस्यों को सत्यनारायण सिंह साईं खेल संस्थान ले जाया गया, जहां उपस्थित रामनारायण सिंह ने सदस्यों का स्वागत किया। मुंडमाल गंगा परिक्रमा का दल कछवां बाजार का चक्रमण करते हुए वाराणसी के लिए शाम को रवाना हो गया। मुंडमाल गंगा परिक्रमा के सदस्यों में रिटायर्ड कर्नल मनोज केश्वर, कैप्टन शिखा सक्सेना, कैप्टन गौली कुशवाहा, लेफ्टिनेंट जनरल सुखदयाल दुहान, लेफ्टिनेंट जनरल एसए क्रुज, कर्नल राजेश पांडेय, पर्वतारोही अनिल दुबे, पर्वतारोही केशव कीर्ति सिंह, मुंडमाल परिक्रमा के संरक्षक मंडल में हैं। पद्मश्री डा. केके अग्रवाल, पद्मश्री अजीत बजाज, पद्मविभूषण अनिल प्रकाश जोशी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी