डेढ़ करोड़ के सोलर ऊर्जा से रोशन होंगे पीएचसी व सीएचसी

जागरण संवाददाता मीरजापुर जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 08:22 PM (IST)
डेढ़ करोड़ के सोलर ऊर्जा से रोशन होंगे पीएचसी व सीएचसी
डेढ़ करोड़ के सोलर ऊर्जा से रोशन होंगे पीएचसी व सीएचसी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अब 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब डेढ़ करोड़ के सोलर ऊर्जा से सदैव रोशन रहेंगे।

आपातकालीन परिस्थितियों में भी मरीजों को अंधेरे में रात गुजारनी नहीं पड़ेगी। सभी प्रकार के स्वास्थ्य उपकरण बिजली कट जाने पर भी चलते रहेंगे। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की विशेष पहल से डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से सभी पीएचसी एवं सीएचसी में सोलर बैट्री बैकप की व्यवस्था की जाएगी। जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों में सोलर बैट्री बैकप लगाए जाने से स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ मरीजों को भी काफी राहत मिलेगी एवं चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

chat bot
आपका साथी