2356 गरीबों के आवास की जल्द पूरी होगी मुराद

वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2356 लोगों के अपने आवास की मुराद जल्द ही पूरी होगी। शासन द्वारा इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्य बढ़ा दिया है। अब इस वित्तीय वर्ष में कुल 5100 लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिल सकेगा। इससे सिर छुपाने के लिए एक अदद आवास की प्रतिक्षा कर रहे जनमानस को काफी राहत मिलेगी और लोगों को खुले में नहीं रहना पड़ेगा। शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 36117 में से अब तक कुल 31

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:19 PM (IST)
2356 गरीबों के आवास
की जल्द पूरी होगी मुराद
2356 गरीबों के आवास की जल्द पूरी होगी मुराद

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2356 लोगों के अपने आवास की मुराद जल्द ही पूरी होगी। शासन द्वारा इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्य बढ़ा दिया है। अब इस वित्तीय वर्ष में कुल 5100 लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिल सकेगा। इससे सिर छुपाने के लिए एक अदद आवास की प्रतिक्षा कर रहे जनमानस को काफी राहत मिलेगी और लोगों को खुले में नहीं रहना पड़ेगा। शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य 36117 में से अब तक कुल 31863 आवास पूर्ण हो चुके हैं।

सरकार द्वारा आवासविहीन व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांवों में आवास बनवाया जा रहा है। इसके लिए वर्ष 2011 में हुई सामाजिक, आर्थिक व जातिगत जनगणना अर्थात सेक डाटा को आधार बनाया गया है। इसमें शामिल लोगों को ही प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17 में निर्धारित लक्ष्य 14354 में से 14160 आवास, वर्ष 2017-18 में निर्धारित लक्ष्य 10287 में से 10154 आवास, वर्ष 2018-19 में निर्धारित लक्ष्य 6376 में से 6299 आवास बन चुके हैं। वहीं वर्तमान 2019-20 में शासन द्वारा 2356 आवासों का लक्ष्य बढ़ाया है जो अब बढ़कर 5100 हो गया है। इसके पहले सरकार द्वारा 2744 आवास को जारी किया गया था। पहली बार जारी 2744 में से अब तक 1250 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं।

---------

प्रधानमंत्री आवास का बजट

पहली किश्त - 44,000

दुसरी किश्त - 76,000

तीसरी किश्त - 10,000

chat bot
आपका साथी