जुलाई तक किया जाए पेंशन संशोधन

जासं, मीरजापुर: रतनगंज स्थित अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति के कार्यालय में रविवार को आय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jun 2018 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jun 2018 11:20 PM (IST)
जुलाई तक किया जाए पेंशन संशोधन
जुलाई तक किया जाए पेंशन संशोधन

जासं, मीरजापुर: रतनगंज स्थित अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति के कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में पेंशन समस्याओं पर ¨चता जताई गई। पेंशनरों ने चेतावनी दी कि यदि जुलाई तक पेंशनरों की समस्याओं का निदान और पेंशन संशोधन नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

बैठक में शाखा अध्यक्ष आरपी पांडेय ने पेंशनरों की समस्या को विस्तार से प्रस्तुत किया। साथ ही आरोप लगाया कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सुस्त रफ्तार से पेंशन कर्मियों के पेंशन संशोधन एवं अन्य कार्य कर रहा है जिससे अवकाश प्राप्त रेल कर्मचारियों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। संगठन मंत्री आरसी लाल ने चुनार के रेलवे हास्पिटल की दुर्दशा एवं मीरजापुर रेलवे हास्पिटल में तैनात चिकित्सक का पेंशनरों के साथ किए जा रहे दु‌र्व्यवहार पर आक्रोश जताया। चेतावनी दी कि यदि डाक्टर के व्यवहार में परिवर्तन नहीं हुआ तो संगठन रेलवे हास्पिटल पर धरना प्रदर्शन करेगा। पेंशनरों ने मांग की कि चुनार और मीरजापुर रेलवे हास्पिटल में पेंशनरों के बैठने के लिए कुर्सी नहीं है। कुर्सी की व्यवस्था की जाए। स्वरूपानंद श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र यादव, रामनाथ, मुन्नीलाल, लक्ष्मीनारायण, मन्नालाल, रामदयाल शर्मा, हरेंद्र प्रसाद, आरपी भारतीय, रफीक अहमद, गुलाब आदि थे।

chat bot
आपका साथी