शीतल जल के लिए स्टेशन पर भिड़े यात्री

जासं, मीरजापुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दोपहर में शीतल जल लेने के लिए यात्रियों में भिड़ं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 05:40 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 05:40 PM (IST)
शीतल जल के लिए स्टेशन पर भिड़े यात्री
शीतल जल के लिए स्टेशन पर भिड़े यात्री

जासं, मीरजापुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दोपहर में शीतल जल लेने के लिए यात्रियों में भिड़ंत हो गई। उधर से गुजर रहे एक पुलिस कर्मी ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और पानी टंकी के सामने कतारबद्ध होकर पानी लेने के लिए कहा। हालांकि प्लेटफार्म एक पर अक्सर ठंडे पानी के लिए बवाल होते रहते है। ज्यादातर यात्री इसी प्लेटफार्म पर आराम करते है।

प्लेटफार्म एक पर पानी लेने के लिए टंकी बनायी गयी है। जिसमें लगभग पांच टोटियां है। इसी में एक टोटी से शीतल जल निकलता है, शेष में सादा पानी आता है। जिसके कारण यात्रियों की भीड़ इसी नल पर ज्यादा जुटती है। कभी-कभी तो जब ट्रेन रुकती है तो उसके यात्री उतरकर पानी लेने लिए झुंड के झुंड टूट पड़ते हैं। मारामारी की स्थिति पैदा हो जाती है। जबकि प्लेटफार्म एक से सटा हुआ टिकट काउंटर व दो मुसाफिर खाना है। इसके बाद भी यहां पर एक ही टोटी से ठंडा पानी निकलता है। जिसके कारण बवाल होते रहते है। यात्रियों ने कहा कि ठंडे पानी के लिए टोटियों की संख्या बढ़ानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी