संविदा कर्मचारियों ने मांगा बकाया मानदेय

उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के तत्वावधान में संविदा कर्मचारियों की बैठक शुक्रवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में हुई। बैठक के बाद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण मंडल को पत्रक सौंपकर बकाया मानदेय भुगतान कराने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 07:11 PM (IST)
संविदा कर्मचारियों ने मांगा बकाया मानदेय
संविदा कर्मचारियों ने मांगा बकाया मानदेय

जासं, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के तत्वावधान में संविदा कर्मचारियों की बैठक शुक्रवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में हुई। बैठक के बाद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण मंडल को पत्रक सौंपकर बकाया मानदेय भुगतान कराने की मांग की। मंडल अध्यक्ष शिवचंदर गुप्ता ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को बीते कई माह से मानदेय नहीं दिया गया है। इससे संविदा कर्मचारियों को जीवन यापन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संविदा कर्मचारी भूखमरी की कगार पर पहुंच गए है। मंडल महामंत्री श्याम नारायण यादव ने कहा कि ठेकेदार द्वारा संविदा कर्मचारियों का ईपीएफ कटौती नहीं की जा रही है। ईपीएफ कटौती के नाम पर अनियमितता बरती जा रही है। अधिशासी अभियंता से मांग किया कि ससमय मानदेय का भुगतान कराया जाए, ईपीएफ कटौती शुरू कराए। महबूब आलम, इस्लाम, भगवती प्रसाद, राम शंकर, सेराज, मुलायम, सुरेंद्र कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी