हवा में आदेश, ब्लास्टिग से फिर दहले स्कूल

क्षेत्र के जिस खनन पट्टा स्थल पर ब्लास्टिग न करने का दावा किया गया था उसी खनन पट्टा स्थल पर बुधवार को दिन में डेढ़ बजे ब्लास्टिग की गई जबकि उस वक्त विद्यालय संचालित हो रहे थे। इससे पहले सोनपुर ग्रामसभा में स्थित पहाड़ की लीज पर मंगलवार को हुई ब्लास्टिग के बाद पत्थर के टुकड़े विद्यालय में गिरे थे। इसे लेकर हंगामा मचा तो एसडीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच तक ब्लास्टिग पर रोक लगाई गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:00 PM (IST)
हवा में आदेश, ब्लास्टिग से फिर दहले स्कूल
हवा में आदेश, ब्लास्टिग से फिर दहले स्कूल

जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : क्षेत्र के जिस खनन पट्टा स्थल पर ब्लास्टिग न करने का दावा किया गया था, उसी खनन पट्टा स्थल पर बुधवार को दिन में डेढ़ बजे ब्लास्टिग की गई, जबकि उस वक्त विद्यालय संचालित हो रहे थे। इससे पहले सोनपुर ग्रामसभा में स्थित पहाड़ की लीज पर मंगलवार को हुई ब्लास्टिग के बाद पत्थर के टुकड़े विद्यालय में गिरे थे। इसे लेकर हंगामा मचा तो एसडीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच तक ब्लास्टिग पर रोक लगाई गई थी।

ब्लास्टिग से मचे बवाले के बाद मंगलवार की देर शाम एसडीएम चुनार जंग बहादुर यादव और खान सर्वेयर मौके पर पहुंच कर जांच किए और यह पाया कि भरत विश्वकर्मा के लीज पर ब्लास्टिग हुई। वहीं खान अधिकारी पंकज सिंह ने उस खनन पट्टे पर खनन कार्य के रोक लगाने का दावा किया था लेकिन उनका दावा उस समय हवा-हवाई साबित हुआ जब बुधवार की दोपहर में फिर से उसी खनन पट्टा स्थल पर ब्लास्टिग की गई। आदेश को धता बताते हुए की गई ब्लास्टिग से क्षेत्र में फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोगों का कहना कहना है कि आखिर पट्टा धारक को कैसा आदेश दिया गया कि वह उन्हीं का आदेश मानने से इंकार कर रहा है।

धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

विभाग एक ओर अवैध खनन नहीं होने का दावा करता है, वही यहां दिन दहाड़े अवैध खनन बदस्तूर जारी है। हालात यह है कि क्षेत्र के लालपुर, भगौती डेई, रामपुर ढबही, धुरिया, सोनपुर, जिगना, बगहिया, डकही आदि इलाकों में अवैध खनन करने वाले विभाग में सेंध लगाकर ब्लास्टिग कर पत्थर निकाल रहे हैं। यहां कई घरों, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र की दीवारों में दरारे तक आ गई है। शिक्षण कार्य के दौरान ब्लास्टिग पर रोक

अहरौरा जमुई मुख्य मार्ग पर स्थित भगौती देई से लेकर सोनपुर तक पड़ने वाले विद्यालयों की स्थिति ब्लास्टिग को लेकर काफी भयावह बनी हुई है। इन स्कूलों से सटे हुए पहाड़ों पर दिनरात धड़ल्ले से मानक को ताक पर रखकर अवैध रूप से ब्लास्टिग की जा रही है। खनन विभाग ने विद्यालय के शिक्षण कार्य के दौरान ब्लास्टिग के समय सारिणी में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है लेकिन रोक प्रभावी नहीं हो रही।

-------

वर्जन

भरत विश्वकर्मा के पट्टा स्थल पर जांच प्रक्रिया तक खनन कार्य की रोक लगा दी गई है। विद्यालय के समय को देखते हुए ब्लास्टिग के लिए नई समय सीमा तैयार की जा रही है उसी के अनुसार अब क्षेत्र में ब्लास्टिग की जाएगी।

- पंकज सिंह, खान अधिकारी, मीरजापुर

chat bot
आपका साथी