देवभूमि में पारदर्शिता व गुणवत्ता से करें कार्य

पथरहिया स्थित कार्यालय सभागार में मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:00 PM (IST)
देवभूमि में पारदर्शिता व गुणवत्ता से करें कार्य
देवभूमि में पारदर्शिता व गुणवत्ता से करें कार्य

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पथरहिया स्थित कार्यालय सभागार में मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मंडलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्याें की समीक्षा बैठक की। 50 लाख से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता पर पूर्ण करने की हिदायत दी। कहा कि देव भूमि में कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। परियोजना को पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता बनाते हुए कार्य करें। निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता के प्रति शासन काफी गंभीर हैं। आवास विकास निर्माण एजेंसी, पैक्सपेड व सीएनडीएस के पांच-पांच कार्यों का स्वयं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं फाइनेंसियल विभाग के अधिकारी के साथ निरीक्षण करेंगे। जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार व भदोही राजेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच करें। सीडीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने जनपद में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं का निरीक्षण करें तथा गुणवत्ता को बरकरार रखना सुनिश्चित करें। जिन परियोजनाओं की प्रगति 94 से 99 प्रतिशत दर्शाया गया है, उसे तत्काल पूर्ण कराते हुए संबंधित विभाग को हैंडओवर कराएं। प्रोजेक्ट बनाते समय चहारदीवारी का प्रस्ताव छोड़ दिया जाता है, जिसके कारण बाद में धनराशि की उपलब्धता नहीं हो पाती है, इसलिए परियोजना में चहारदीवारी का प्रस्ताव में अवश्य शामिल करें। आयुक्त ने 33 ऐसी परियोजनाओं की समीक्षा की, जिसमें धनराशि की उपलब्ध होते हुए भी अपूर्ण दिखाया जा रहा है। सीडीओ को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। डीएम से कहा कि अपेक्षित प्रगति नहीं लाने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया जाए। गंगा नदी किनारे पक्का स्नानघाट, समेकित पर्यटन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुडपहली, राजकीय रेशम प्रशिक्षण केंद्र अहरौरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिजूल सोनभद्र, राजकीय पालीटेक्निक मीरजापुर, वीवीपैड भंडारण मीरजापुर की समीक्षा की।

chat bot
आपका साथी