चुनार तहसील क्षेत्र में खुले धान क्रय केंद्रों की होगी जांच

जागरण संवाददाता मीरजापुर तहसील चुनार क्षेत्र में खुले धान क्रय केंद्रों की जांच जनपद स्तरीय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 05:30 PM (IST)
चुनार तहसील क्षेत्र में खुले धान क्रय केंद्रों की होगी जांच
चुनार तहसील क्षेत्र में खुले धान क्रय केंद्रों की होगी जांच

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : तहसील चुनार क्षेत्र में खुले धान क्रय केंद्रों की जांच जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जाएगी। डीएम सुशील कुमार पटेल ने चुनार क्षेत्र में खुले क्रय केंद्रों की जांच के लिए अधिकारियों को नामित किया है और हिदायत दिया है कि क्रय केंद्रों की जांच करके रिपोर्ट बुधवार तक एडीएम वित्त व राजस्व यूपी सिंह को उपलब्ध कराएं। डीएम ने निर्देश दिया कि जांच के दौरान कर्मचारी व श्रमिक की संख्या, धान क्रय की स्थिति, धान क्रय के सापेक्ष भंडारण की क्षमता आदि बिदुओं की भी जांच करें।जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग अहरौरा में डीडी कृषि डा. अशोक उपाध्याय, साधन सहकारी समिति मठना जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, एनसीसीएफ छोटा मीरजापुर डीएसओ उमेशचंद्र, साधन सहकारी संघ विशेषरपुर पीडी ऋषि मुनि उपाध्याय, सहकारी संघ अहरौरा डीपीओ प्रमोद सिंह, एनसीसीएफ चौकिया डीडीओ अजितेंद्र नारायण मिश्र, पीसीएफ घाटमपुर डीआइओएस देवकी सिंह, नैफेड कोलना बीएसए गौतम प्रसाद, एनीसीएफ परसोधा जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, खाद्य विभाग चुनार सहायक निदेशक मत्स्य मुकेश सारंग, साधन सहकारी समिति कैलहट सीवीओ डा. कपूर सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी