कागजात न दिखाने पर बीईओ ने चार विद्यालयों को कराया बंद

लगातार चल रहे बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के जांच के क्रम में हलिया खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय ¨सह ने शुक्रवार को बेलन बरौंधा व ड्रमंडगंज विद्यालयों का जांच करने के लिए पहुंच गए। जहां दोनों स्थानों पर दो-दो विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित मिलने पर विद्यालयों को बंद करा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा संचालन करते मिला तो संबंधित विद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:36 PM (IST)
कागजात न दिखाने पर बीईओ ने चार विद्यालयों को कराया बंद
कागजात न दिखाने पर बीईओ ने चार विद्यालयों को कराया बंद

जासं, ड्रमंडगंज (मीरजापुर) : लगातार चल रहे बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के जांच के क्रम में हलिया खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय ¨सह ने शुक्रवार को बेलन बरौंधा व ड्रमंडगंज विद्यालयों का जांच करने के लिए पहुंच गए। जहां दोनों स्थानों पर दो-दो विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित मिलने पर विद्यालयों को बंद करा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा संचालन करते मिला तो संबंधित विद्यालय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी सबसे पहले बेलन बरौंधा पहुंचे। जहां दोनों विद्यालयों के प्रबंधक से संबंधित कागजात की मांग की गई तो कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके कारण तत्काल विद्यालय को बंद करने के लिए निर्देशित किया। यही मामला ड्रमंडगंज विद्यालयों का रहा। यहां भी दोनों विद्यालयों को सख्ती के साथ बंद कराया गया। बीईओ के इस कार्रवाई से बगैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा रहा है।

chat bot
आपका साथी