नई शिक्षा नीति से छात्रों का उन्मुख विकास होगा : लक्ष्मण आचार्य

जागरण संवाददाता अदलहाट (मीरजापुर) आदर्श इंटर कालेज के क्रीड़ागंन में नए भवन का बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:33 PM (IST)
नई शिक्षा नीति से छात्रों का उन्मुख विकास होगा : लक्ष्मण आचार्य
नई शिक्षा नीति से छात्रों का उन्मुख विकास होगा : लक्ष्मण आचार्य

जागरण संवाददाता, अदलहाट (मीरजापुर) : आदर्श इंटर कालेज के क्रीड़ागंन में नए भवन का बुधवार को विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य द्वारा विधि-विधान से भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर लक्ष्मण आचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश निरंतर विकसित हो रहा है, लेकिन हमें अपने देश को कभी भी जाति, धर्म, पंथ के आधार पर नहीं देखना चाहिए। सभी नागरिकों को इन सब से मुक्त होकर देश को स्वावलंबी व सशक्त बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने नई शिक्षा नीति के बारे में कहा कि इस नीति के माध्यम से सभी छात्र-छात्रओं को शिक्षा के क्षेत्र में उन्मुख विकास होगा। देश में शिक्षा का विकास हो रहा है और प्रत्येक नागरिकों को ग्रामीणांचल में बेटियों की भागीदारी को अवश्य रूप सुनिश्चित करना चाहिए। प्रधानाचार्य डा. शशि शेखर भट्ट व प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने संबोधित किया। संचालन भृगुनाथ प्रसाद तथा अध्यक्षता डा. नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर श्रीराम केशरी, हीरा सिंह, साधुचरण पांडेय, अजय सिंह, रमाकांत सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी