नौ मरीजों ने कोरोना को दी मात,14 दिन बाद आइसोलेशन से निकले बाहर

कोरोना संक्रमित होने के बाद विध्याचल के सीएचसी में भर्ती किए गए विध्याचल मंडल के नौ मरीज कोरोना वायरस को मात देकर 14 दिन बाद आइसोलेशन वार्ड से गुरुवार को बाहर निकले। संक्रमित मरीज समेत 65 लोगों निगेटिव आने पर चिकित्सक ने आइसोलेशन व क्वारंटाइन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 05:33 PM (IST)
नौ मरीजों ने कोरोना को दी मात,14 दिन बाद आइसोलेशन से निकले बाहर
नौ मरीजों ने कोरोना को दी मात,14 दिन बाद आइसोलेशन से निकले बाहर

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना संक्रमित होने के बाद विध्याचल के सीएचसी में भर्ती किए गए विध्याचल मंडल के नौ मरीज कोरोना वायरस को मात देकर 14 दिन बाद आइसोलेशन वार्ड से गुरुवार को बाहर निकले। संक्रमित मरीज समेत 65 लोगों निगेटिव आने पर चिकित्सक ने आइसोलेशन व क्वारंटाइन सेंटर से इनको छुट्टी दे दी। घर जाने वाले मरीजों में मीरजापुर के पांच, सोनभद्र के एक तथा भदोही के तीन मरीज शामिल हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डा. अजय कुमार के निर्देश पर क्वारंटाइन किए गए 62 संदिग्धों का स्वैब लेकर जांच के लिए लखनऊ के पीजीआइ लैब में भेजा है।

लखनऊ के पीजीआइ से गुरुवार को 65 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें जनपद के पड़री क्षेत्र के महेवा निवासी युवक, इमरती निवासी युवक, देहात कोतवाली के खजुरी निवासी युवती, चील्ह के पचेवरा निवासी युवक, व छानबे ब्लाक के परमापुर निवासी युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। इसके अलावा भदोही के भी तीन व सोनभद्र निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं इमरती, खजुरी व पचेवरा निवासी युवक के संपर्क में आए, उनके परिवार व रिश्तेदार के 50 लोगों की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आना बताया गया। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर गुरुवार को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई है। नौ मरीजों की आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी मिलने के बाद अब 36 मरीज रह गए हैं। इसमें 14 मीरजापुर, पांच सोनभद्र व 17 भदोही के मरीज शामिल हैं। नौ मरीज सोनभद्र और भदोही में और संदिग्ध मरीज मिले जो देर शाम तक जनपद में लाए जाएंगे। इनसेट

सोनभद्र और भदोही में तेजी से बढ़ रहे मरीज

विध्याचल मंडल के भदोही और सोनभद्र जिले में अब तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। कुछ दिनों तक ग्रीन जोन में रहने वाला सोनभद्र जिला अब ऑरेंज जोन में चला गया है। इन दोनों जनपदों में मुंबई, गुजरात व दिल्ली से तेजी से श्रमिक आए हैं जिससे यहां पर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं। इनसेट

कम होगी हॉट स्पाट की संख्या

खजुरी, पचेवरा व महेवा समेत पांच मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने बाद अब जनपद के हॉट स्टाप की संख्या भी कम हो जाएगी। क्योंकि इन मरीजों के संक्रमित होने के बाद इनके गांव को हॉट स्पाट घोषित कर दिया गया था लेकिन अब मरीजों के साथ उनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है इसलिए इनके गांव को हॉट स्पाट से मुक्ति मिल जाएगी। निगेटिव होने पर भी आइसोलेशन में भर्ती

कछवां निवासी महिला की देवरानी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद उसे आइसोलेशन से छुट्टी नहीं दी गई है। क्योंकि उसके बेटे की रिपोर्ट अभी नहीं आई है इसलिए उसे भी रखा गया है। जब उसके बेटे की रिपोर्ट निगेटिव आएगी तभी उसे वार्ड से छुट्टी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी