ग्रामीण पेयजल की ज्यादातर योजनाएं ठप

पहाड़ी ब्लाक के कई गांव में जल निगम ने पेयजल योजनाओं पर पानी की तरह करोड़ों रुपये बहाए लेकिन भ्रष्टाचार के चलते लोगों को घर तक शुद्ध पानी नहीं मिल सका।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:22 PM (IST)
ग्रामीण पेयजल की ज्यादातर योजनाएं ठप
ग्रामीण पेयजल की ज्यादातर योजनाएं ठप

जागरण संवाददाता, पड़री (मीरजापुर) : पहाड़ी ब्लाक के कई गांव में जल निगम ने पेयजल योजनाओं पर पानी की तरह करोड़ों रुपये बहाए, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते लोगों को घर तक शुद्ध पानी नहीं मिल सका। पाइप लाइन ढंग से न बिछाए जाने के कारण जगह-जगह लीकेज की समस्या है, जिससे पानी लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा है। इससे लोग पाइप से पेयजल पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं, जबकि सरकार वर्ष 2024 तक हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना का दावा करती है। ऐसे में जल निगम की कार्यप्रणाली ही सरकार की योजना में रोड़ा साबित हो रही है।

ग्राम पंचायत हिनौती में पेयजल व्यवस्था धड़ाम हो चुकी है, यहां बनी पानी की टंकी आज तक चालू ही नहीं हुई। ग्राम पंचायत पड़री में कई जगह से पाइप लाइन लीकेज होने के कारण काफी शिकायतों के बाद मरम्मत कर इसे चालू किया गया, लेकिन पानी टोंटियों में जाने के बजाय खेतों को भर रहा है और कहीं पाइप से लीक होकर बहने वाला पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे राहगीरों को आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। पहाड़ी ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों में बनी ग्रामीण पेयजल योजना की टंकी बनने के बाद भी ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं की गई है। कारण, इसके ट्रायल में ही पाइप लाइन के लीक होने की समस्या सामने आई, जिससे गांव में कई जगह जलभराव की समस्या हो गई थी। क्षेत्र के मिथुन कुमार, अनिल कोल, राजू, धीरेंद्र, बब्बू, संजय कुमार आदि ने बताया कि पड़री, हिनौती, टौंगा आदि गांवों में जांच कराई जाए तो योजना में भारी भ्रष्टाचार मिलेगी।

chat bot
आपका साथी