जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण : सीडीओ

तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनता की समस्याओं सुना। कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर और ससमय निस्तारण करें। निस्तारण में शिथिलता मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस पर चारों तहसीलों में 229 मामले आए जिसमें से महज 15 मामलों का ही निस्तारण हो सका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 10:17 PM (IST)
जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण : सीडीओ
जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण : सीडीओ

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनता की समस्याओं सुना। कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर और ससमय निस्तारण करें। निस्तारण में शिथिलता मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस पर चारों तहसीलों में 229 मामले आए जिसमें से महज 15 मामलों का ही निस्तारण हो सका।

लालगंज तहसील दिवस पर 105 मामले आए जिसमें से दस का निस्तारण किया गया। अधिकतर मामले कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न व मिट्टी के तेल के वितरण में अनियमितता को लेकर आए थे। कहा कि शिकायती पत्र शासन कि नजर में है। इसमें जांच या निस्तारण गलत मिलने पर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसरी पांडेय के अमृतलाल, मालती, राजेंद्र कुमार ने कोटा की निलंबित दुकान को निरस्त करने की मांग किया। एसडीएम अर¨वद चौहान, तहसीलदार कर्मेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार प्रभुपाद यादव, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार व विश्वजीत राय आदि थे। सदर तहसील में एसडीएम सदर आशुतोष दुबे, प्रभारी तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह ने जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान 75 मामले आए जिसमें से महज दो का ही मौके पर निस्तारण हो सका। मड़िहान तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम सविता यादव ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान 30 प्रार्थना पत्र में से एक का भी निस्तारण नहीं हो पाया। तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार सुप्रिया चतुर्वेदी, विनोद कुमार तिवारी, विजय कुमार यादव, वन क्षेत्राधिकारी पीके ¨सह आदि रहे। चुनार तहसील में एसडीएम सुरेंद्र बहादुर ¨सह और तहसीलदार ओम प्रकाश पांडेय ने जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान 37 मामलों में से महज तीन मामलों का निस्तारण हो सका।

chat bot
आपका साथी