माधोसिंह रेलवे क्रासिग बंद, रोडवेज बस से मीरजापुर से वाराणसी जाना आसान नहीं

जागरण संवाददाता मीरजापुर रोडवेज बस से मीरजापुर से वाराणसी का दूरी तय करना अब आसान नहीं है। दो घंटे का सफर अब चार से पांच घंटे में तय करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 05:56 PM (IST)
माधोसिंह रेलवे क्रासिग बंद, रोडवेज बस से मीरजापुर से वाराणसी जाना आसान नहीं
माधोसिंह रेलवे क्रासिग बंद, रोडवेज बस से मीरजापुर से वाराणसी जाना आसान नहीं

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : रोडवेज बस से मीरजापुर से वाराणसी का दूरी तय करना अब आसान नहीं है। दो घंटे का सफर अब चार से पांच घंटे में तय करना पड़ रहा है। दरअसल, मीरजापुर-औराई मार्ग पर माधोसिंह रेलवे क्रासिग पर मरम्मत कार्य चल रहा है। इस कारण रोडवेज बस को रेलवे क्रासिग पार करने के लिए लंबी दूरी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। वहीं जाम के कारण समय भी अधिक लग रहा है। मीरजापुर रोडवेज बस औराई, राजातालाब होकर वाराणसी जाती है। फिलहाल मरम्मत कार्य की वजह से माधोसिंह रेलवे क्रासिग बंद होने से कई बसें कछवां-बरैनी गंगा पुल से होकर वाराणसी जा रही हैं, फिर भी मीरजापुर से कछवां तक संकरी सड़क व जाम का सामना करना पड़ रहा है। एआरएम हरिशंकर पांडेय ने बताया कि मीरजापुर से वाराणसी के लिए सात बसें संचालित हैं। इस समय मरम्मत कार्य होने की वजह से माधोसिंह रेलवे क्रासिग बंद होने से काफी परेशानी हो रही है। इस कारण लंबी दूरी तो तय करना ही पड़ रहा है। वहीं जाम के कारण दो से तीन घंटे विलंब हो रहा है।

chat bot
आपका साथी