दुकान आवंटन न होने से सामानों के दामों में लूट

स्थानीय बाजार की खाद्य सामग्री की सभी दुकानें लाकडाउन के चलते बंद होने व सब्जियों की दुकान कुछ समय के लिए खोले जाने से सब्जी मनमाने रेटों से बेची जा रही है। दुकानों पर आलू 30 से 40 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। वहीं दाल डेढ़ सौ के ऊपर है। हरी सब्जियां गरीबों की पकड़ से बाहर हैं। प्रशासन की कोई पकड़ नहीं होने से जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 04:22 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 04:22 PM (IST)
दुकान आवंटन न होने से सामानों के दामों में लूट
दुकान आवंटन न होने से सामानों के दामों में लूट

जासं, अदलहाट (मीरजापुर) : स्थानीय बाजार की खाद्य सामग्री की सभी दुकानें लॉकडाउन के चलते बंद होने, सब्जियों की दुकान कुछ समय के लिए खोले जाने से सब्जी मनमाने रेट से बेची जा रही है। आलू 30 से 40 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। दाल डेढ़ सौ के ऊपर है। हरी सब्जियां गरीबों की पकड़ से बाहर हैं। प्रशासन की कोई पकड़ नहीं होने से जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा। कोरोना महामारी से लॉकडाउन में परगना अधिकारी द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में खाद्यान्न व परचून की दुकानों को नामित कर नगरवासियों को सुविधा दिलाया गया है। थाना क्षेत्र के लगभग डेढ़ सौ ग्रामों के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था न होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामों में चलने वाली छोटी दुकानें भी बंद हैं। साधुचरण पांडेय, द्देदी लाल गुप्ता, हरि शंकर सिंह, संतोष मौर्य, चंद्रिका प्रसाद, राजनारायण सिंह ने प्रशासन को नजदीकी बाजारों की किराना, खाद्यान्न दुकाने नामित कर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराने सब्जी से ले हर सामानों के रेट निर्धारण करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी