संयुक्त शिक्षा निदेशक ने केंद्रों का किया निरीक्षण

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने मूल्यांकन केंद्रों का किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 08:04 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 11:04 PM (IST)
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने  केंद्रों का किया निरीक्षण
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने केंद्रों का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल ने मंगलवार को मूल्यांकन केंद्र माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज और स्व. कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी हेड और परीक्षकों को पूरी पारर्दिशता और मनोयोग से कापियों का मूल्यांकन करने की नसीहत दी। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षकों द्वारा 33 हजार आठ कापियों का मूल्यांकन किया गया।स्व.कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज में इंटरमीडिएट चित्रकला प्राविधिक और तरंगगति एवं ध्वनि सिद्धांत विषय की कापियों का मूल्यांकन कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया।

माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मूल्यांकन के लिए 44 डिप्टी हेड और 425 परीक्षक लगाए गए हैं। परीक्षकों द्वारा 8502 कापियों का मूल्यांकन किया गया। स्व. कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्राचार्या अनिता यादव ने बताया कि मूल्यांकन के लिए 29 डिप्टी हेड और 228 परीक्षक लगाए गए हैं। परीक्षकों द्वारा 6575 कापियों का मूल्यांकन किया। राजस्थान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला ने बताया कि मूल्यांकन के लिए 34 डिप्टी हेड और 324 परीक्षकों को लगाया गया है। परीक्षकों द्वारा 11 हजार कापियों का मूल्यांकन किया गया। बीएलजे इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्यामजी सोनी ने बताया कि मूल्यांकन के लिए 31 डिप्टी हेड और 195 परीक्षक लगाए गए हैं। जिसमें से परीक्षकों द्वारा 6931 कापियों का मूल्यांकन किया गया।

chat bot
आपका साथी