चौपाल लगाकर जाना विकास योजनाओं का हाल

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : नगर के बहरामगंज मोहल्ला में गुरुवार की देर शाम आयोजित जन चौपा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 06:02 PM (IST)
चौपाल लगाकर जाना विकास योजनाओं का हाल
चौपाल लगाकर जाना विकास योजनाओं का हाल

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : नगर के बहरामगंज मोहल्ला में गुरुवार की देर शाम आयोजित जन चौपाल में चुनार विधायक अनुराग ¨सह ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका धरातलीय हाल जाना। इस मौके पर उन्होंने मुहल्ले के उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चौपाल में तमाम लोग ऐसे भी थे जिन्होंने पात्रता की श्रेणी में होने के बावजूद भी उनको इन योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत की। इस दौरान उज्जवला योजना के लिए 35 लाभार्थियों का चयन किया गया। उन्हें शीघ्र गैस सिलेंडर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस मौके पर बचाऊलाल सेठ, नंदलाल केसरी, पीएन ¨सह कुशवाहा, विजय बहादुर ¨सह, बिजय बहादुर ¨बद, योग प्रशिक्षक रामध्यान ¨सह, चंद्रहास गुप्ता, श्यामधर चतुर्वेदी, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, विद्युत विभाग के एसडीओ विपिन कुमार पटेल, राजकुमार सोनकर जेई, दिलीप कुमार जेई, पशुपालन विभाग से डिप्टी सीएमओ पशुपालन डा. भागीरथी वर्मा, चिकित्सा विभाग से प्रभारी चिकित्साधिका पीएचसी डा. वीके पंकज आदि उपस्थित थे। पीएचसी पर प्रसव के लिए पैसे की मांग की शिकायत

कुछ महिलाओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार पर प्रसव के दौरान चिकित्सक व नर्स-एएनएम द्वारा पैसे लेने की शिकायत की। जिसके संबंध में चौपाल में मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वीके पंकज ने बताया उनके संज्ञान में ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। नागरिकों ने गंगा के कटान से बचाव के लिए योजना बनाकर मुहल्ले को सुरक्षित किए जाने की मांग की। मंगलवार को आपूर्ति एवं विद्युत विभाग लगाएगा कैंप

चौपाल में यह तय किया गया कि 19 जून मंगलवार को दो बजे के बाद मुहल्ले में कैंप लगाकर बिजली विभाग के लोग गरीब परिवार के लोगों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देंगे तथा आपूर्ति विभाग लोगों के कार्ड बनाने का कार्य करेगा। कार्यक्रम का संचायलन भाजपा के कांशी प्रांत के मंत्री दिलीप ¨सह ने करते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकारों की योजनाओं की धरातलीय हकीकत के बारे में जानकारी प्राप्त की।

chat bot
आपका साथी