अब शुद्ध पानी संग नौनिहालों को मिलेगी पंखे की हवा

जागरण संवाददाता मीरजापुर परिषदीय विद्यालय के बच्चों को दूषित पानी पीने और गर्मी में पढ़ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 05:00 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:00 PM (IST)
अब शुद्ध पानी संग नौनिहालों को मिलेगी पंखे की हवा
अब शुद्ध पानी संग नौनिहालों को मिलेगी पंखे की हवा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : परिषदीय विद्यालय के बच्चों को दूषित पानी पीने और गर्मी में पढ़ने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। अब स्कूलों में आरओ का ताजा पानी के साथ ही सोलर पंखे की हवा भी मिलेगी। सबसे बड़ी बात जिला प्रशासन द्वारा सामुदायिक सहभागिता से सीएसआर फंड द्वारा सौर ऊर्जा पेयजल की व्यवस्था मय प्लांट लगवाया जा रहा है। पहले चरण में इरेडा ने सीएसआर फंड से विकास खंड नरायनपुर, सीखड़ व जमालपुर के 20 ग्राम पंचायतों के 50 विद्यालयों में सौर ऊर्जा पेयजल की व्यवस्था कराने का जिम्मा उठाया है।

सौर ऊर्जा पेयजल मय प्लांट पर लगभग 1.5 से तीन लाख की लागत आने का अनुमान है। इस प्लांट से एक सबमर्सिबल, एक आरओ, पांच पंखे व बल्ब जलाने की व्यवस्था रहेगी। सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रयासों के चलते महाप्रबंधक सीएसआर इरेडा द्वारा नरायनपुर के जगन्नाथपुर, सोनई, दर्रा, सहसपुरा, रैपुरिया, बगही, नियामतपुर, रूपौधा तथा सीखड़ ब्लाक के सीखड़, पयागपुर, रामगढ़ तथा धन्नपुर में लगेगा। वहीं जमालपुर ब्लाक के डुही कला, गुलौरी, भदावल, डोहरी, दौलताबाद, मनई, हाजीपुर व सहेवा-महेवा ग्राम सभा के स्कूल में सौर ऊर्जा पेयजल मय प्लांट लगाया जाएगा। डीसी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 1200 प्राथमिक विद्यालय, 208 उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा 398 कंपोजिट विद्यालय सहित कुल 1806 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें लगभग 2,78,000 बच्चे अध्ध्यन कर रहे हैं। सामुदायिक सहभागिता से बच्चों को बेहतर सुविधा प्रदान करने की कवायद की जा रही है। सामुदायिक सहभागिता से स्कूलों में विकास की कवायद की जा रही है। नरायनपुर, सीखड़ व जमालपुर के 20 ग्राम पंचायतों के स्कूलों में सौर ऊर्जा पेयजल लगाया जाएगा। इससे बच्चों को काफी सुविधा होगी।

-गौतम प्रसाद, बीएसए, मीरजापुर।

chat bot
आपका साथी