शौचालय भूमि पर अवैध कब्जा, निर्माण कार्य अधर में

जागरण संवाददाता अदलहाट थाना क्षेत्र के खिरौड़ी ग्राम पंचायत के अशरफाबाद में पांच लाख 94 ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:41 PM (IST)
शौचालय भूमि पर अवैध कब्जा, निर्माण कार्य अधर में
शौचालय भूमि पर अवैध कब्जा, निर्माण कार्य अधर में

जागरण संवाददाता, अदलहाट : थाना क्षेत्र के खिरौड़ी ग्राम पंचायत के अशरफाबाद में पांच लाख 94 हजार रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक शौचालय के प्रस्तावित भूमि पर अवैध कब्जे को पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा खाली न कराए जाने से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रीयजनों ने बताया कि एसडीएम चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिया था कि ग्राम अशरफाबाद में शौचालय के लिए भूमि सीमांकित किया गया है। निर्देशानुसार 28 सितंबर को नायब तहसीलदार, दारोगा, महिला सिपाही व सिपाही मौके पर गए थे, लेकिन कब्जा नहीं हटाया जा सका। ग्राम प्रधान राजेश प्रसाद यादव ने बताया कि सामुदायिक शौचालय के लिए डीएम द्वारा धन स्वीकृत किया गया लेकिन भूमि पर कब्जा होने से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल नवीन श्रीवास्तव व कानूनगो पंकज कुमार ने उक्त भूमि का जांच कर अपने रिपोर्ट में कहा है कि उक्त भूमि पर एक ही परिवार के चार लोगों द्वारा अवैध रूप से धान की फसल बोई गई है।

chat bot
आपका साथी