चार के खिलाफ अवैध खनन में मुकदमा दर्ज

स्थानीय वन रेंज के अहुगी कला ब्लाक में गश्त के दौरान वनक्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज भाष्कर प्रसाद पांडेय ने वन क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थर को तोड़कर ट्रैक्टर पर गिट्टी लाद रहे श्रमिकों को रोका तो चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकला। जिससे पत्थर में बने वन्य जीव को नष्ट कर दिया। गांव में पता करने पर पता चला कि गुर्गी निवासी दो तथा राजपुर निवासी दो लोगों द्वारा गिट्टी को तोड़वाया जा रहा था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 08:52 PM (IST)
चार के खिलाफ अवैध 
खनन में मुकदमा दर्ज
चार के खिलाफ अवैध खनन में मुकदमा दर्ज

जासं, ड्रमंडगंज (मीरजापुर) : स्थानीय वन रेंज के अहुगी कला ब्लाक में गश्त के दौरान वनक्षेत्राधिकारी ड्रमंडगंज भाष्कर प्रसाद पांडेय ने वन क्षेत्र में अवैध रूप से पत्थर को तोड़कर ट्रैक्टर पर गिट्टी लाद रहे श्रमिकों को रोका तो चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकला। जिससे पत्थर में बने वन्य जीव को नष्ट कर दिया। गांव में पता करने पर पता चला कि गुर्गी निवासी दो तथा राजपुर निवासी दो लोगों द्वारा गिट्टी को तोड़वाया जा रहा था। वन क्षेत्राधिकारी ने सभी के खिलाफ भारतीय वन्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद वनक्षेत्राधिकारी ने रेंज के यूपी-एमपी बार्डर के लोढी, अहिराबिर, बबुरा कला, बबुरा रघुनाथ सिंह, पंवारी, राजपुर,सोनगढा सहित कई गांवों में अवैध खनन की शिकायत पर दौरा कर जानकारी लिया। साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर किसी कर्मचारी के बीट में अवैध खनन, परिवहन, कटान, शिकार की सूचना मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लवकुश शुक्ला, शैलेंद्र बाबू, सियाराम पाल, ज्ञानेंद्र मिश्र रहे। पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को दी हिदायत

राजगढ़ : चौकी क्षेत्र के पटेल नगर तिराहे पर मंगलवार की रात में मड़िहान थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी ने संयुक्त रूप से चेकिग अभियान चलाया। इसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि पटेल त्रिमुहानी से लगभग 300 मीटर की दूरी पर आटो खड़ी करें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सड़क पर अतिक्रमण कर रहे लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटा ले नहीं तो सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी