चुनाव बाद ही कुछ बता पाऊंगा : सत्यदेव पचौरी

प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग वस्त्रोद्योग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचौरी ने रविवार को कहा कि आने वाले दिनों में हथकरघा और रेशम उद्योग से लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा। लोगों का रुझान इन उद्योगों की ओर बढ़ सके इसके लिए सरकार कार्य कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 07:57 PM (IST)
चुनाव बाद ही कुछ बता पाऊंगा : सत्यदेव पचौरी
चुनाव बाद ही कुछ बता पाऊंगा : सत्यदेव पचौरी

जासं, लालगंज(मीरजापुर) : प्रदेश में खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्यदेव पचौरी ने रविवार को कहा कि आने वाले दिनों में हथकरघा और रेशम उद्योग से लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा। रुझान इन उद्योगों की ओर बढ़ सके, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। लालगंज क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव में स्थित ग्राम प्रधान के फार्म हाउस पर पत्रकारों के साथ संक्षिप्त वार्ता में जानकारी देते हुए मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि लोस चुनाव के कारण आचार संहिता लगे होने से अभी हाथ बंधे हुए है। इस क्षेत्र में कार्य किया जा सकता है बशर्ते चुनाव बाद ही कुछ बता पाऊंगा। सिर्फ इतना कहा, अपेक्षाएं अधिक हैं। इन्हें पूरा करने के लिए कुछ समय चाहिए। प्रधान, नरेश पांडेय, विजय आदि थे।

chat bot
आपका साथी